todaynamaztime.com

Toilet jaane ki dua

toilet jaane ki dua -टॉयलेट जाने की दुआ हिंदी और इंग्लिश में सीखें

आज हम इस पैगाम में टॉयलेट जाने की दुआ (toilet jaane ki dua) को सीखेंगे हिंदी अरबी इंग्लिश में और साथ ही टॉयलेट जाने के आदाब को भी जानेंगे

टॉयलेट जाने की दुआ हिंदी में toilet jaane ki dua in hindi

तर्जुमा : या अल्लाह में आपकी पनाह लेता हूं तमाम शैतानों के शर से (मर्द में से हो या औरत में से)

toilet jaane ki dua in hindi
toilet jaane ki dua in hindi image

Toilet jaane ki dua in English

tarjuma : ya Allah main aapki panah leta hoon tamam Shaitan ke Sar se (mard mein se ho ya aurat mein se)

toilet jaane ki dua in English
toilet jaane ki dua in English image

بیت الخلا جانے کی دعا

ترجمہ: یا اللہ میں اپ کی پناہ لیتا ہوں تمام شیطان کے شر سے (مرد میں سے ہو یا عورت میں سے)

toilet jaane ki dua in Arabic
toilet jaane ki dua in Arabic image

ये भी पढ़ें: tahajjud ki namaz Ka Tarika step by step : तहज्जुद की नमाज का तरीका

टॉयलेट जाने की दुआ की फजीलत (toilet jaane ki dua ki fajilat)

हजरत अली इब्ने तालिब राजी याल्लाहू अन्ह से रिवायत है कि आप सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम ने फरमाया कि जिन्नात की आंखों और इंसान की प्राइवेट पार्ट के बीच का पर्दा ये है कि जब उनमें से कोई बैतूल खला जाए तो बिस्मिल्लाह कहे

इस हदीस का मतलब यह है कि जब इंसान बैतूल खला जाने से पहले बिस्मिल्ला पढ़ लेता है तो शैतान जिन्नात जो हमें नजर नहीं आता है जो बैतूल खेला में रहता है

जब इंसान बिस्मिल्लाह पढ़कर दाखिल होता है और अपना बदन खोलता है तो शैतान उसके प्राइवेट हिस्से को नहीं देख पाता

क्योंकि बिस्मिल्लाह शैतान और इंसान के दरमियान एक पर्दा बन जाता है इसलिए हर मुसलमान को बैतूल खला जाने पहले दुआ जरूर पढ़ना चाहिए

टॉयलेट जाने की दुआ कैसे पढ़े ?

टॉयलेट जाने से पहले बिस्मिल्लाह पढ़े और उसके बाद टॉयलेट जाने की दुआ को पढ़ें

  • بسم اللہ الرحمن الرحیم
  • اَللّٰهُمَّ اِنِّيْ اَعُْوذُ بِكَ مِنَ الْخُبُثِ وَالْخَبَائِث

टॉयलेट जाने की सुन्नतें और आदाब

पायलट जाने से पहले आप इन सभी बातों का जरूर ख्याल रखें

  • टॉयलेट जाने से पहले दुआ पढ़ना
  • बैतूल खला में पहले बाय पाऊं दाखिल करना
  • अगर गले में कुरान की आयत लटकी हुई हो तो उसे निकाल कर जाना
  • सर पर कपड़ा रख कर जाना खाली सर टॉयलेट में न जाना
  • जूता चप्पल पहन कर जना
  • बैतूल खला में बातें ना करना
  • बैतूल खला में कुरान की आयत सूरह वगैरा ना पढ़ना
  • छींक आए तो अल्हम्दुलिल्लाह ना पढ़ना
  • बैतूल खला में छींकने वाले का जवाब ना देना
  • बैतूल खला के अंदर से सलाम ना करना
  • अगर कोई बाहर से सलाम करे तो बैतूल खला से खलाम का जवाब ना देना
  • अगर अजान हो रही हो तो अज़ान का जवाब ना देना
  • ऐसा मोबाइल बैतूल खला मैं ना ले जाना जिसकी स्क्रीन पर कुरान के आयत लिखी हुई हो
  • अगर बैतूल खला की दुआ पढ़ना भूल जाए बैतूल खला में जाकर दुआ जुबान से ना पढ़ना मन ही मन में पढ़ लेना
  • बैतूल खला में जाकर मोबाइल ना देखना
  • अगर खुले मैदान में पाख़ाना करने जाए तो ऐसी जगह बैठे जहां दूसरों की नजर ना पड़े
  • अगर मैदान में पखाना के लिए जा रहे हैं तो आप जिस जगह बैठेंगे बैठने से पहले दुआ पढ़ लेना
  • अगर मैदान में पैखाना के लिए जा रहे हैं अगर कोई साथी हो तो दोनों का इतने फैसले पर बैठना की एक का प्राइवेट हिस्सा दूसरा न देख पाए
  • पखाना पेश के रास्ते को अच्छे से साफ करना
  • अगर हो सके तो पानी के साथ-साथ ढेला भी इस्तेमाल करना
  • अगर पानी मौजूद न हो तीन ढेला इस्तेमाल करें
  • अपने प्राइवेट पार्ट पर नजरे ना रखना
  • अपने प्राइवेट पार्ट को पकड़े ना रखना
  • यह सारे आदाब है जिन का ख्याल रखना हमें चाहिए

टॉयलेट जाने से पहले क्या बिस्मिल्लाह पूरी पढ़ें ?

टॉयलेट जाते वक्त बैतूल खला की दुआ पढ़ने से पहले बिस्मिल्लाह का पढ़ना होता है लेकिन हमारे दिमाग में सवाल रहता है

क्या बिस्मिल्लाह को पूरी पढ़ें या सिर्फ बिस्मिल्लाह कहे अगर आप बिस्मिल्लाह पढ़ते हैं तो यह भी काफी हो जाता है अगर आप पूरी बिस्मिल्ला हीर राजमा नीर रहीम पढ़ते हैं तो यह ज्यादा बेहतर और अफजल है

आखरी बात है

हमने आज इस पोस्ट में बैतूल खला जाने की दुआओं को पढ़ा अगर आपने इस पोस्ट को मुकम्मल पढ़ लिया है तो यकीनन आप बैतूल खुल जाने की दुआ के साथ- साथ उसके आदाब भी जान गए होंगे

अगर आप जान गए हैं तो आप अपने साथ-साथ अपने घर वालों को भी सिखाएं और दोस्तों साथियों को भी इस दुआ की तालीम दें और उनको भी सिखाएं

अगर आपके पास वक्त नहीं तो कम से कम एक बार जरूर उन तक इस पोस्ट को जरूर शेयर करें

अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और अपने दुआओं में हमें भी जरूर हमें याद रखें

इस्लामी और जानकारी मालूम करने के लिए यह सब भी पढ़ें

ayatul kursi : अयातुल कुर्सी हिंदी इंग्लिश अरबी में सीखें

khane ki dua : खाने की दुआ हिंदी इंग्लिश अरबी में सीखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top