todaynamaztime.com

Dua for exam

Dua for exam | एग्जाम से पहले की दुआ

अस्सलामु अलैकुम मेरे भाई बहनों आज हम इस पोस्ट में Dua for exam सीखेंगे और सही जानकारी के लिए आप पूरा पोस्ट जरूर पढ़ें

Dua for exam | एग्जाम के लिए दुआ

मरीज के लिए दुआ और दवा दोनों की जरूरत होती है इसी तरह तालिब ए इल्म (studendt )के लिए मेहनत और दुआ दोनों की जरूरत पड़ती है

क्योंकि जब तक अल्लाह आपका साथ ना दे आप कुछ भी नहीं कर सकते चाहे आप कितनी भी मेहनत कर लें

या सिर्फ दुआ करते रहें और मेहनत न करें तो इससे भी कामयाबी नहीं मिलेगी क्योंकि यह दुनिया दारुल असबाब है

इस दुनिया में जब तक आप तदबीर या असबाब इख्तियार नहीं करेंगे तब तक कुछ भी नहीं होगा यही फितरत और शरीयत का निजाम है इस लिए दुआ और मेहनत दोनों जरूरी है

मेहनत आप करें और कामयाबी ऊपर वाले से मांगे इंशाल्लाह जरुर कामयाबी मिलेगी तो आज हम कुछ दुआ सीखेंगे अगर आप मेहनत के साथ साथ दुआ भी पढेंगे तो इंशाल्लाह जरुर कामयाबी मिलेगी “

exam se pahle padhne wali Dua |इम्तिहान से पहले पढ़ने वाली दुआ

जब भी आप पढ़ने के लिए बैठे तो किताब खोलने से पहले आप जरूर तीन बार इन आयत को पढ़ लिया करें इससे आपको याद करने में आसानी होगी

رَبِّ اشْرَحْ لِي صَدْرِي ۝ وَيَسِّرْ لِي أَمْرِي ۝ وَاحْلُلْ عُقْدَةً مِنْ لِسَانِي ۝ يَفْقَهُوا قَوْلِي ۝(سورة طه: 25-28)

दुआ हिंदी में:”रब्बीश रहली सदरी व एस्सिरली अमरी वल्लूल उक्दतम मिल्लिसानी येफकहु कौली”

तर्जुमा हिंदी में : मेरे रब मेरा सीना खोल दे मेरे काम को आसान कर दे और मेरी जुबान की गांठ को खोल ताकि लोग मेरी बात समझ सके

اردو ترجمہ : میرے رب میرے سینے کو کھول دے میرے لیے کام کو آسان فرما میری زبان کی گڑھ کو کھول دے تاکہ لوگ میری بات سمجھ سکیں

dua for exam 1 | परीक्षा के लिए दुआ 1

यह दुआ कितनी प्यारी और खास है कि इस दुआ को अल्लाह खुद अपने नबी करीम ﷺ को ये दुआ मांगने के लिए कहा दुआ यह है

رَبِّيْ زِدْنِيْ عِلْمَا

ترجمہ اردو میں :” میرے رب میرے علم میں میں اضافہ فرما

हिंदी में दुआ : रब्बी ज़ीदनी इल्मा

हिंदी में तर्जुमा :” मेरे रब नॉलेज में इजाफा फरमा

नोट: इस दुआ को एग्जाम की तैयारी करते वक्त पढ़ा करें और जब एग्जाम के लिए जाएं तब भी पढ़ें और जब दुआ मांगे तब भी यह पढ़ें

dua for exam 2| परीक्षा के लिए दुआ 2

अगर आप एक मुसलमान है तो आप जरूर नमाज तो पढ़ते ही होंगे क्योंकि नमाज के बगैर मुसलमान मुसलमानी ही नहीं है जब भी आप नमाज से फारिग हो जाएं तो यह दुआ जरूर पढ़ें “

21 बार या नासिरु (یَا نَاصِر) हर फर्ज नमाज के बाद पढ़ें और 150 बार रोजाना फजर की नमाज के बाद या अलीमू (یَا عَلِیْم) पढ़ें और जिस दिन एग्जाम हो उस दिन और ज्यादा पढ़ें

dua for exam 3 |परीक्षा के लिए दुआ 3

एग्जाम की कामयाबी के लिए इस दुआ को भी रोज जरूर पढ़ें

حَسْبُنَا اللَّهُ وَنِعْمَ الْوَكِيلُ، نِعْمَ الْمَوْلَى وَنِعْمَ النَّصِيرُ

ترجمہ اردو میں:” ہمارے لیے اللہ کافی ہے وہ بہترین کارساز ہے اور وہ بہترین مددگار اور حمایتی ہیں

“हसबुनल्लाहु व नि’मल वकील, नि’मल मौला व नि’मन नसीर”

अनुवाद हिंदी में :” अल्लाह हमारे लिए काफी है वह बेहतरीन रक्षक है और बेहतरीन मददगार और सहायक है

Dua for exam
Dua for exam

FAQ

परीक्षा में सफलता के लिए दुआ क्या है?

رَبِّيْ زِدْنِيْ عِلْمَا (रब्बी ज़ीदनी इल्मा)

परीक्षा के लिए कौन सी दुआ शक्तिशाली है?

حَسْبُنَا اللَّهُ وَنِعْمَ الْوَكِيلُ، نِعْمَ الْمَوْلَى وَنِعْمَ النَّصِيرُ (हसबुनल्लाहु व नि’मल वकील, नि’मल मौला व नि’मन नसीर”)

conclusion (आखरी हम बात)

आज हमने इस पोस्ट में एग्जाम में कामयाबी लिए कुछ दुआ सीखा है अगर आप एग्जाम मैं कामयाबी चाहते हैं तो आप मेहनत और नमाज के साथ-साथ दुआ भी पढ़ें

और दुआ भी करें इंशाल्लाह आपको जरूर कामयाबी मिलेगी अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप एक बार अपने साथियों तक जरूर शेयर करदें

यह भी पढ़ेंAurat ka wazu Karne Ka Tarika | औरत का वजू का तरीका

और यह भी पढ़ेंWazu ko todne wali chijen |वजू किन चीजों से टूट जाता है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top