अस्सलामु अलैकुम मेरे दोस्तों आज हम इस पोस्ट में Kabar par mitti dalne ki Dua सीखेंगे हिंदी इंग्लिश और अरबी में
Kabar par mitti dalne ki Dua in Arabic
مِنْهَا خَلَقْنَاكُمْ وَفِيهَا نُعِيدُكُمْ وَمِنْهَا نُخْرِجُكُمْ تَارَةً أُخْرٰى
ترجمہ اردو میں : ہم نے اس سے تمہیں پیدا کیا ہے اور اسی میں لوٹائیں گے اور اسی سے تمہیں دوسری بار نکالیں گے
Kabar par mitti dalne ki Dua in hindi |कब्र पर मिट्टी डालने की दुआ हिंदी में
मिन्हा खालाकना कुम व फिहा नुई दुकूम व मिन्हा नुख रिज़ुकुम तारातन उखरा
अनुवाद हिंदी में : हमने इससे (मिट्टी )तुम्हें पैदा किया और इसी में तुम्हें लौटाएंगे और दूसरी बार इसी से निकालेंगे
Kabar par mitti dalne ki Dua in English
Minha khalaqnakum wa fiha nu’eedukum wa minha nukhrijukum taaratan ukhraa.”
Translate in English : From it (the earth) We created you, and into it We shall return you, and from it We shall bring you out once again

मिट्टी डालने की दुआ में क्या बताया गया है ?
जो भी जानदार इस कायनात में आया है उसे एक न एक दिन दुनिया छोड़ कर जाना होगा क्योंकि हर जानदार के लिए मौत है और जिस चीज के लिए मौत है वह हमेशा कभी नहीं रहेगी
अल्लाह ने हम इंसानों को पैदा किया है और एक दिन हमें भी इस दुनिया से जाना होगा और इस्लाम धर्म मे जब कोई इंसान मर जाता है तो उसे मिट्टी में दफनाया जाता है
जब मिट्टी में दफनाया जाता है तो लोग मिट्टी देते वक्त एक दुआ पढ़ते हैं जो बहुत प्यारी दुआ है जो अभी हमने ऊपर सीखा है
इस दुआ में अल्लाह ताला फरमाते हैं कि हमने इंसान को मिट्टी से पैदा किया है और फिर इस मट्टी में दोबारा आना होगा और फिर इसी मट्टी से कियामत के दिन फिर से निकालेगें
मिट्टी डालने का तरीका क्या है
कब्र पर मिट्टी डालने का सुन्नत और मुस्तहब तरीका यह है जब कोई इंसान इंतिक़ाल कर जाए तो उसकी कब्र पर तीन बार तीन मुट्ठी भरकर मिट्टी डाली जाती है
1.सबसे पहले दोनों हाथ से मिट्टी लें और यह {مِنْهَا خَلَقْنَاكُمْ | मिन्हा खालाकना कुम } पढ़ कर सिरहाने की तरफ डाले
2.फिर दूसरी बार दोनों हाथों से मिट्टी ले और { وَفِيهَا نُعِيدُكُمْ وَمِنْهَا |व फिहा नुई दुकूम } पढ़कर कब्र की बीच में मिट्टी डालें
3.फिर तीसरी बार दोनों हाथों से मट्टी लें { وَمِنْهَا نُخْرِجُكُمْ تَارَةً أُخْرَى | व मिन्हा नुख रिज़ुकुम तारातन उखरा } पढ़ कर पैर की तरफ मिट्टी डालें
मिट्टी डालते वक्त तीन बात का जरूर ख्याल रखें
- दोनों हाथों से कब्र पर मिट्टी डलें
- मिट्टी डालते वक्त दुआ जरूर पढ़ें
- और तीन बार मिट्टी डालें
FAQ
1.मिट्टी देते समय क्या पढ़ना चाहिए?
मिट्टी देते वक्त यह दुआ पढ़नी चाहिए (मिन्हा खालाकना कुम व फिहा नुई दुकूम व मिन्हा नुख रिज़ुकुम तारातन उखरा)
2.कबर पर मिट्टी कितना बार देना चाहिए?
कब्र पर मिट्टी तीन बार देना चाहिए दोनों हाथों से
3. मिट्टी देना क्या है?
जब कोई मुसलमान इंतकाल कर जाए तो उसकी कब्र पर मिट्टी डालना यह सुन्नत है मिट्टी डालने से बहुत सवाब मिलता है
आखिर में कुछ अहम बातें
आज हमने इस पोस्ट में मिट्टी डालने की दुआ हिंदी इंग्लिश और अरबी में तर्जुमा के साथ सीखा है और यह दुआ हर मुसलमान को हिफ्ज याद होना चाहिए
अगर आपको यह दुआ हिफ्ज याद नहीं है तो आप जरूर याद कर लें और अपने घर वालों को भी याद कराएं और इस पोस्ट को सवाब की नियत से ज्यादा से ज्यादा शेयर करें
इसे भी पढ़ें : Wazu ko todne wali chijen |वजू किन चीजों से टूट जाता है
ये भी पढ़ें : Taraveeh ki Namaz aurat kaise padhe | औरत तरावीह की नमाज पढ़ना सीखें
और यह भी पढ़ें: Shab e qadr 2025 | शबे कद्र 2025 में कब है