todaynamaztime.com

Aurat ka ghusal ka tarika

Aurat ka ghusal ka tarika | औरत गुसल कैसे करें

अस्सलामु आलेकुम मेरी मां बहनों आज हम इस पोस्ट में aurat ka ghusal ka tarika स्टेप बाय स्टेप सीखेंगे

aurat ka ghusal ka tarika

औरतों के लिए गुसल करने का सही तरीका यह है औरत चाहें पीरियड्स का गुसल कर रहे हों या जनाबत का गुसल कर रहे हों हर सूरत में इस तरीके से गुसल करने से पाक हो जाएंगी

सबसे पहले दोनों हाथ गट्ठों तक धोए फिर इस्तीनजा करें यानी अपने दोनों प्राइवेट पार्ट को धोएं फिर बदन पर जहां भी नज़ासत लगी हो उसे धोए फिर वजू करें

उसके बाद तीन बार सर पर पानी डालें फिर तीन बार दाहिने कंधे पर पानी डालें फिर तीन बार बाएं कंधे पर पानी डालें फिर सारा बदन पर पानी डालें

और अच्छी तरीके से बदन को धोएं कि एक बाल भी सुखा न रहे और खासकर बालों के जड़ों में पानी पहुंचाएं अंगूठी नथ बाली वगैरा पहने हों तो उसको भी हिलाएं ये है गुसल करने का सुन्नत तरीका

Gusal ki kitni kism hai

हम जो गुस्ल करते हैं नहाते हैं वह भी शरीयत के एतबार से तीन किस्म पर मुश्तमिल है नम्बर 1 गुसल करना कभी फर्ज हो जाता है अगर नहीं नहाएंगे तो गुनहगार होंगे कभी नहाना गुसल करना सुन्नत होता है और कभी नहाना मुस्तहब होता है

1. गुसल करना फर्ज कब होता है

6 चीजों से गुसल फर्ज हो जाता है अगर आप गुसल नहीं करेंगे तो नमाज कुरान नहीं पढ़ सकते तो ऐसी सूरत में आपको गुसल करना फर्ज है

1.जोश के साथ मनी निकलने से गुसल फर्ज हो जाता है चाहे सोते हुए निकले या जागते हुए निकले , या बेहोशी की हालत में निकले या होश में निकले , या वाइफ से संभोग करते समय निकले या सोचने से निकले हर सूरत में गुसल फर्ज हो जाता है

2. जिंदा औरत के आगे या पीछे या मर्द के पीछे के हिस्से में मर्द की सुपारी दाखिल होने से गुसल फर्ज हो जाता है चाहे मनी निकले या ना निकले

3. औरत की माहवारी बंद होने के बाद गुसल करना फर्ज हो जाता है

4. बच्चा पैबा होने के बाद जब खून आना बंद होजाए तो गुस्ल करना फर्ज हो जाता है

5. मैयत को नहाना भी फर्ज अलल किफाया है अगर मुर्दा को कोई भी मुसलमान न गुस्ल दे तो पूरे बस्ती वाला गुनहगार होगा अगर कोई एक गुस्ल दे दे तो सब की तरफ से फर्ज अदा हो जाएगा

6. अगर पूरे बदन पर गंदगी लग जाए या बदन के कुछ हिस्से पर लग जाए लेकिन जगह पता ना हो तो ऐसी सूरत में नहाना फर्ज हो जाता है

Aurat ka ghusal ka tarika
Aurat ka ghusal ka tarika

गुसल करना कब सुन्नत है

गुसल करना नहाना कुछ सूरत में सुन्नत है सुन्नत कहते हैं उस काम को जिसे हमारे नबी ﷺ ने कया हो या करने का हुक्म दिया हो

1. जुम्मा के दिन जिन लोगों पर जुम्मा की नमाज फर्ज है उनका गुसल करना जुम्मा के दिन सुन्नत है

2. दोनों ईद की नमाज के लिए यानी बकरा ईद और ईद उल फितर के लिए गुसल करना सुन्नत है उन लोगों के लिए जिन पर ईद की नमाज वाजिब है

3. हज या उमरा के एहराम बांधने के लिए पहले गुसल करना सुन्नत है

4. हाजी के लिए अराफात के मैदान में जवाल के बाद ठहरने के लिए गुसल करना सुन्नत है

गुसल करना कब मुस्तहब है

हर अच्छे काम के लिए गुसल करना मुस्तहब है जैसे आप पहले से पाक हैं फिर भी नमाज के लिए आप गुसल कर रहे हैं या कुरान शरीफ पढ़ने के लिए गुसल कर रहे हैं या मस्जिद में दाखिल होने के लिए गुसल कर रहे हैं यह सब मुस्तहब गुसल है

aurat gusal karte waqt in baton ka khayal Karen

  • गुसल करते वक्त काबा की तरफ मुंह न करें
  • ज्यादा पानी ना खर्च करें
  • ऐसी जगह गुसल करें जहां कोई ना दखें
  • गुसल करते वक्त बातें ना करें
  • जहां कोई ना हो वहां पर बगैर कपड़े की भी नहा सकते हैं लेकिन कपड़े के साथ नहाना अच्छी बात है
  • गुसल करने के बाद बदन ढकने में जल्दी करें
  • गुसल करते वक्त कोई कलमा या दुआ ना पढ़ें
  • अगर गुसल करते वक्त कोई जगह सूखा रह जाए तो सिर्फ उस जगह को धोले गुसल हो जाएगा दोबारा गुसल ना करें
  • अगर कुल्ली करना और नाक में पानी डालना भूल जाए तो गुसल के बाद कुल्ली या नाक में पानी डाल लें तो गुसल हो जाएगा

FAQ

गुसल कितने प्रकार के होते हैं?

गुसल तीन प्रकार के होते हैं गुसले फर्ज गुसले सुन्नत गुसले मुस्तहब

औरत को कैसे गुसल करना चाहिए?

3 बार कुल्ली करना चाहिए 3 बार नाक में पानी डालना चाहिए और पूरे बदन को इस तरह धोना चाहिए कि एक बाल भी सुखा ना रहे

Conclusion (नतीजा)

आज हमने इस पोस्ट में aurat ka ghusal ka tarika सीखा है अगर आपने इस पोस्ट को मुकम्मल पढ़ा है तो उम्मीद है कि आप औरत का गुसल करने का तरीका सीख गए होंगे

अगर आप के पास गुसल करने से रिलेटेड कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं

और इस पोस्ट को उन मां बहनों तक जरूर शेयर करें जिन्हें गुसल करने का सही तरीका मालूम नहीं है ताकि इस पोस्ट के जरिए वह भी सिख लें

Also read this post

aurat Namaz kaise padhe | औरत की नमाज का तरीका

Aurat ka wazu Karne Ka Tarika | औरत का वजू का तरीका

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top