todaynamaztime.com

aurat Namaz kaise padhe

aurat Namaz kaise padhe | औरत की नमाज का तरीका

अस्सलामू आलेकुम मेरी मां बहनों आज हम इस मजमून में aurat Namaz kaise padhe और औरत की नमाज का तरीका क्या है उसको जानेंगे

aurat Namaz kaise padhe

नमाज हर मुसलमान पर फर्ज है चाहे मर्द हो या औरत हर मुसलमान को दिन-रात में पांच वक्तों की नमाज पढ़ना जरूरी है

और नमाज पढ़ने का तरीका बहुत ही आसान है अगर आप चाहे तो 5 से 10 मिनट के अंदर आप नमाज पढ़ने का तरीका सीख सकते हैं

तो आज हम इस पोस्ट में औरत की नमाज का तरीका जानेंगे तो चलिए सीखते हैं

दो रकात नमाज पढ़ने का तरीका

  • सबसे पहले आप पश्चिम की तरफ मुंह करके खड़ा हों
  • उसके बाद आप दो रकात नमाज की नियत करें
  • फिर अल्लाहू अकबर कहकर दोनों हाथ को कंधे तक उठाएं और सीने पर बंद लें और बाएं हाथ की हथेली नीचे और दाएं हाथ की हथेली को ऊपर रखें और अपनी नज़रें जहां सजदा करें वहां पर रखें
  • उसके बाद सना पढ़ें यानी सुबहानाका अल्लाहुम्मा पूरी पढ़ें
  • उसके बाद आऊजू बिल्लाही मिनाश शैतानीर राजिम पढ़ें
  • उसके बाद बिस्मिल्ला हीर रहमानीर रहीम पढ़ें
  • उसके बाद अल्हम्दुलिल्लाह पूरी सूरह पढ़ें
  • उसके बाद कुरान की कोई सी भी सूरह पढ़ें
  • उसके बाद अल्लाहु अकबर कहकर रुकु करें और रुकु मैं औरतें हल्का सा झुके इतना झुके हैं कि आपका हाथ घुटने पकड़ सके और रुकु मैं नजर दोनों पांव के ऊपर रखें
  • रुकु मैं तीन बार सुब्हाना रब्बियल अजीम कहें
  • उसके बाद सामी अल्लाहु लीमन हमीदा कहते हुए खड़े हो जाएं
  • फिर खड़ा होकर रब्बाना लकल हमद कहें
  • फिर अल्लाहु अकबर कहते हुए सजदा करें
  • सजदा में औरत दोनों हाथ को जमीन से लगाकर दोनों बाजू को बदन से लगाकर सजदा करेगी मर्दों की तरह खुलकर सजदा न करें
  • सजदा में 3 बार सुब्हाना रब्बियल आला कहें
  • फिर अल्लाहू अकबर कहकर बैठ जाएं बैठते वक्त दोनों पांव को दाएं तरफ निकाल ले और जमीन पर बैठ जाए
  • फिर अल्लाहु अकबर कहकर दूसरा सजदा करें और सजदा में फिर तीन बार सुब्हाना रब्बियल आला कहे सजदा करने का तरीका वही है जो हमने पहले सजदे में बताया है
  • फिर अल्लाहू अकबर कहते हुए खड़े हो जाए
aurat Namaz kaise padhe
aurat Namaz kaise padhe

दूसरी रकात पढ़ने का तरीका

  • सब से पहले आऊजू बिल्लाही मिनाश शैतानीर राजिम पढ़ें दूसरी रकात में सना नहीं पढ़ी जाएगी
  • फिर बिस्मिल्ला हीर रहमानी रहीम पढ़ें
  • फिर अल्हम्दुलिल्लाह पढ़ें
  • फिर कुरान की सूरत में से कोई सुरह पढ़ें
  • फिर अल्लाहू अकबर कहकर रुकु करें
  • रुकु मैं तीन बार सुब्हाना रब्बियल अजीम पढ़ें रुकु का तरीका वही है जो हमने पहले रकात में सीखा है
  • फिर सामी अल्लाहु लीमन हमीदा कहते हुए खड़े हों
  • फिर सीधा खड़ा होकर रब्बाना लकल हमद कहें
  • फिर अल्लाहु अकबर कहते हुए सजदा करें
  • फिर सजदा में 3 बार सुब्हाना रब्बियल आला कहें
  • फिर अल्लाहु अकबर कहकर बैठ जाएं बैठने का तरीका वही है जो ऊपर जान चुके हैं
  • फिर अल्लाहू अकबर कहकर दूसरा सजदा करें और सजदा में सुब्हाना रब्बियल आला बार पढ़ें
  • फिर अल्लाहू अकबर कहकर बैठ जाएं अब खड़ा ना हो बैठकर अत्ताहियात पढ़ें फिर दरूद ए इब्राहिम पढ़ें फिर दुआ ए मसूरा पढ़ें बैठते वक़्त आप की नजर गोद में हों
  • फिर सलाम फिरे
  • पहले दाएं तरफ अस्सलामू आलेकुम वराहमतुल्लाह कहते हुए गर्दन को घुमाए
  • फिर बाएं तरफ अस्सलामू आलेकुम वराहमतुल्लाह कहते हुए गर्दन को घुमाए
  • अब दो रकात नमाज पूरी हो गई
  • उसके बाद दुआ के लिए दोनों हाथ उठाएं और दुआ मांगे
aurat Namaz kaise padhe
aurat Namaz kaise padhe

आखरी बात

हमने आज के इस पोस्ट में औरत कैसे नमाज पढ़े और उसका तरीका क्या है उसको हमने सीखा है अगर आपने इस पोस्ट को मुकम्मल पड़ा है

तो उम्मीद है कि आप औरत की नमाज पढ़ने का तरीका को सीख गए होंगे अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं

और जिन मां बहनों को नमाज पढ़ने तरीका नहीं आता है आप उनको सिखाएं अगर आपके पास वक्त नहीं है तो आप कम से कम इस पोस्ट को उन तक एक बार जरूर सवाब की नियत से शेयर कर दें

नमाज के बारे में और जानकारी हासिल करने के लिए यह सारे पोस्ट भी पढ़ें

All Namaz niyat in hindi : सभी नमाजों की नियत हिंदी में सीखें

Namaz e janaza ki Dua : in hindi english anb Arabic – नमाजे जनाजा की दुआ

Namaz me kitni sunnat hai : नमाज में कितनी सुन्नत है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top