todaynamaztime.com

azan Dene Ka Tarika -

azan Dene Ka Tarika – अज़ान देने का तरीका हिंदी उर्दू अरबी में सीखें

आज हम इस पोस्ट में अजान देने का तरीका ( azan Dene Ka Tarika) सीखेंगे हिंदी अरबी और इंग्लिश में और साथ ही जानेंगे अज़ान किसे कहते हैं और अजान की शुरुआत कब हुई

azan kise kahate Hain

अजान एक अरबी लफ्ज़ है जिसका माना खबरदार करना ऐलान करने के हैं और शरीयत में अजान कहा जाता है ऐसे कालीमात को जो पांचों नमाज के वक्त लोगों को जमात के साथ नमाज पढ़ने के कही जाए

Azan Dene Ka Tarika – अजान देने का तरीका

जब नमाज का वक्त हो जाए तो अजान देने वाला (मुअज्जिन) काबे की तरफ मुंह करके शहादत की उंगलियों को कानों में डालकर अज़ान के कलीमत कहे

azan in Arabic

اَللّٰهُ اَكْبَرْ اَللّٰهُ اَكْبَرْاَللّٰهُ اَكْبَرْ اَللّٰهُ اَكْبَرْ
اَشْهَدُ اَنْ لَّا اِلٰهَ اِلَّا اللّٰهاَشْهَدُ اَنْ لَّا اِلٰهَ اِلَّا اللّٰه
اَشْهَدُ اَنَّ مُحَمَّدًا رَسُوْلُ اللّٰهاَشْهَدُ اَنَّ مُحَمَّدًا رَسُوْلُ اللّٰه
حَيَّ عَلَى الصَّلَاةحَيَّ عَلَى الصَّلَاة
حَيَّ عَلَى الْفَلَاححَيَّ عَلَى الْفَلَاح
لَا اِلٰهَ اِلَّا اللّٰهاَللّٰهُ اَكْبَرْ اَللّٰهُ اَكْبَرْ
azan Dene Ka Tarika
azan Dene Ka Tarika in Arabic image

azan in English

  • Alla Hu Akbar Alla Hu Akbar Alla Hu Akbar Alla Hu Akbar
  • Ashhadu Alla ilaha illallah Ashhadu Alla ilaha illallah
  • Ashhadu Anna muhammdar rasulullah Ashhadu Anna muhammdar rasulullah
  • haiya alas salah haiya alas salah
  • haiya alal falah haiya alal falah
  • Alla hu akbar alla hu akbar la ilaha illallah
azan Dene Ka Tarika
azan Dene Ka Tarika in English image

अज़ान इन हिंदी

  • अल्लाहू अकबर अल्लाहू अकबर अल्लाहू अकबर अल्लाहू अकबर
  • अशहादू अल्ला इलाहा इल्लल्लाह अशहादू अल्ला इलाहा इल्लल्लाह
  • अशहादू अन्ना मुहम्मदार रसूलुल्लाह अशहादू अन्ना मुहम्मदार रसूलुल्लाह
  • हैय्या आलस सलाह हैय्या आलस सलाह
  • हैय्या अलल फलाह हैय्या अलल फलाह
  • अल्लाहु अकबर अल्लाहु अकबर लाइलाहा इल्लल्लाह
azan Dene Ka Tarika
azan Dene Ka Tarika in hindi image

नोट: फजर की अजान में हैय्या अलल फला के बाद अस्सलातू खैरूम निनान नाउम कहेंगे

अज़ान देने का सुन्नत वा आदाब /azan Dene Ka sunnat Wa adab

अजान एक पाक कलिमा है जिसको खाने से पहले कुछ बातें जरूर जान लेना चहिए

  • अज़ान आप वजू की हालत में दें बगैर उर्दू की अजान ना दे
  • क़िब्ला की तरफ मुंह करके दें
  • शहादत की दोनों उंगलियां दोनों कानों में डालकर अज़ान दें
  • नमाज का वक्त होने के बाद दें
  • नापाकी हालत में अजान न दें

अजान पहली बार कब दी गई थी ?

अजान की शुरुआत सन एक हिजरी से हुई इससे पहले जो भी नमाज पढ़ी जाती थी अज़ान के बगैर पड़ी जाती थी

अज़ान की शुरुआत कैसे हुई

सन एक हिजरी में जब आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम मदीना शरीफ लाए और मस्जिद भी बन गई तो दिक्कत यह पेश आया कि लोगों को नमाज के लिए एक जगह जमा कैसे करें

आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम और सहाबा ए किरण के दरमियान मशवरा हुआ और सहाबा ने अपनी अपनी राय पेश की

कुछ ने कहा कि जब नमाज का वक्त हो तो ऊंची जगह पर एक झंडा लगाया जाए ताकि झंडा देखकर नमाज के लिए लोग मस्जिद आ जाएंगे

कुछ ने कहा कि नमाज के वक्त ऊंची जगह पर आग जला दी जाए लोग आग को देखकर समझ जाएंगे कि नमाज का वक्त हो गया है और मस्जिद में आ जाएंगे

कुछ ने कहा कि यहूदी की तरह सिंग बजाया जाए कुछ ने कहा कि नाकूस बजाया जाए

लेकिन आप सल्लल्लाहुअलेही वसल्लम को यह सारे गैरों का तरीका होने की वजह से पसंद ना आया

लेकिन ईसाइयों का मुसलमान से ज्यादा मुशाबाहत की वजह से नाकूस बजाने हुकुम पास हुआ

लेकिन रात में एक सहाबी अब्दुल्ला बिन जैद ख्वाब देखते हैं की एक आदमी के पास नाकूस है अब्दुल्लाह बिन जैद ने कहा नाकूस मुझे बेचेंगे

उसने कहा इसका क्या करेंगे तो में ने कहा कि इस के जरिए लोगों को जमात के लिए जमा करेंगे

उस बंदे ने कहा क्या मैं तुम्हे इससे बेहतर तरीका न बताऊं तो मैंने कहा क्यों नहीं फिर उन्होंने कहा कि यह कहा करें (अज़ान)

जब सुबह हुई तो मैंने यह ख्वाब आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को ससुनाया तो आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने कहा कि यह ख्वाब सच्चा है

फिर आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने बिलाल राजी याल्लाहू अन्ह को सिखलाने के लिए कहा तो मैने बिलाल राजी याल्लाहू अन्ह को बसिखलाया

वो अज़ान देने लगे इसी तरह की ख्वाब और दूसरे सहाबा भी देखे थे जैसे हजरत उमर रज़ी याल्लाहु अन्हू

FAQ

इस्लाम में पहले अज़ान किसने दी थी ?

इस्लाम में सबसे पहले अज़ान हजरत बिलाल रज़ी यल्लाहु अन्हू ने दी थी

दुनिया के अंदर सबसे पहले अजान कौन सी मस्जिद में दी गई थी ?

दुनिया में सबसे पहले अजान मदीना में एक मस्जिद है जिसका नाम कुबा है उस मस्जिद में सबसे पहले जान दी गई

दुनिया में सबसे पहले अज़ान कहां होता है?

पूरे विश्व में सबसे पहले अजान इंडोनेशिया में होती है

Conclusion

हमने आज इस पोस्ट में अज़ान देने के तरीका को जाना और हमने यह भी जाना की अजान की शुरुआत कब हुई कैसे हुई और बहुत सारी बातों को हमने सीखा

अगर आपने इस पोस्ट को मुकम्मल पढ़कर अज़ान देने का तरीका सीख लिया हैं तो आप ये कोशिश करें कि जो भाई नहीं जानते हैं उनको भी सिखाए

और अगर आपके पास वक्त नहीं है तो कम से कम एक बार उन तक यह पोस्ट जरूर शेयर कर दें और हमें दुआ में याद रखें

इस्लामी और जानकारी हासिल करने के लिए यह पोस्ट भी पढ़ें

All Namaz niyat in hindi : सभी नमाजों की नियत हिंदी में सीखें

ayatul kursi : अयातुल कुर्सी हिंदी इंग्लिश अरबी में सीखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top