अस्सलामु अलैकुम मेरे भाई बहनों आज हम इस पोस्ट में ghar me dakhil hone ki Dua को सीखेंगे जो हमारे रोज काम आने वाली दुआ है
ghar me dakhil hone ki Dua in Arabic
اَللّٰهُمَّ اِنِّيْ اَسْاَلُكَ خَيْرَ الْمَوْلَجِ وَخَيْرَ الْمَخْرَجِ بِسْمِ اللّٰهِ وَلَجْنَا وَبِسْم ِاللّٰهِ خَرَجْنَا وَعَلَى اللّٰهِ رَبَّنَا تَوَكَّلْنَا
ترجمہ اردو میں
اے اللہ میں آپ سے داخل ہونے کی بھلائی اور نکلنے کی بھلائی مانگتا ہوں اللہ کے نام سے داخل ہوا اور اللہ کے نام سے نکلا اور اللہ ہی ہمارا رب ہے ہم نےان پر بھروسہ کیا

ghar me dakhi hone ki Dua in Hindi
अल्लाहुम्मा इन्नी अस अलुका ख़ैरल मौलाजी व ख़ैरल मखराजी बिस्मिल्ला ही व लाजना व बिस्मिल्ला ही ख़रज़ना व अलल्लाहि रब्बिना तवक्कलना
तर्जुमा हिंदी में
या अल्लाह मैं आप से दाखिल होने की भलाई और निकलने की भलाई मांगता हूं अल्लाह के नाम से दाखिल हुआ और अल्लाह के नाम से निकला अल्लाह ही हमारा रब है और हमने उन पर भरोसा किया

ghar me dakhil hone ki Dua in English
allahumma inni as aluka khairal maulaji wa khairal makhraji bismillahi wa lajna wa bismillahi kharjanaa wa alallahi rabbina tawakkalnaa
tarjuma in English
Ye Allah main aapse dakhil hone ki bhalai aur nikalne ki bhalai mangta hun allah ke naam se dakhil hua aur Allah ke Naam Se nikala
aur Allah Hi hamara Rab Hai humne un par Bharosa Kiya

घर में दाखिल होने की दुआ की हदीस
घर में दाखिल होते वक्त अल्लाह का नाम लेने से क्या होता है हम इस हदीस में जान जाएंगे हमारे नबी ﷺ ने इरशाद फरमाया जब आदमी अपने घर में दाखिल होता है
और दाखिल होते वक्त और खाते वक्त अल्लाह का नाम लेता है तो शैतान कहता है चलो इस घर में तुम्हारे लिए ना तो रात गुजारने की जगह है और ना रात का खाना
और कुरान मजीद में अल्लाह का इरशाद है
ْفَاِذَا دَخَلْتُمْ بُيُوْتًا فَسَلِّمُوْا عَلٰى اَنْفُسِكُم
तर्जुम: फिर जब तुम किसी के घर में जाओ तो अपनों को सलाम करो
हमें इससे यह मालूम होता है कि जब हम किसी के घर जाए या अपने घर आए तो पहले हम सलाम करें और अल्लाह का जिक्र करें
घर में दाखिल होने की दुआ पढ़ने के फायदे
हमारे नबी ﷺ की बताई हुई हर बात हमारे लिए फायदामंद हैं और इसी तरह जब हम घर में दाखिल होते वक्त दुआ पढ़ ले तो इसमें भी बहुत फायदे हैं
घर में दाखिल होते वक्त दुआ का पढ़ना और अल्लाह का नाम लेने से शैतान उस घर से चला जाता है और यह कहता हुआ जाता है कि इस घर में उसके ठहरने की अब जगह ना रही
तो हम जब भी घर में दाखिल हों तो जरूर दुआ पढ़ ले ताकि शैतान से हमारा घर महफूज रहे
घर में दाखिल होने के आदाब
- जब आदमी अपने घर में दाखिल हो तो सबसे पहले दाहिना पैर दाखिल करें
- घर में दाखिल होते वक्त घर वालों को सलाम करें
- घर में दाखिल होने की दुआ पढ़े
- घर में दाखिले होने की बाद सब से पहले मिस्वाक करें
FAQ
घर में प्रवेश करने की दुआ क्या है ?
घर में प्रवेश करने की दुआ ये है अल्लाहुम्मा इन्नी अस अलुका ख़ैरल मौलाजी व ख़ैरल मखराजी बिस्मिल्ला ही व लाजना व बिस्मिल्ला ही ख़रज़ना व अलल्लाहि रब्बिना तवक्कलना
घर में दाखिल होते वक्त कौन सा पैर पहले दाखिल करें ?
घर में दाखिल होते वक्त पहले दाहिना पैर दाखिल करें
Conclusion (नतीजा )
आज हमने इस पोस्ट में घर में दाखिल होने की दुआ हिंदी इंग्लिश और अरबी में तर्जुमा के साथ सीखा है अगर आपने मुकम्मल पोस्ट को पढ़ा है तो उम्मीद है आपने घर में दाखिल होने की दुआ मुकम्मल सीख गए होंगे
अगर आपके मन में कोई सवाल दुआ से रिलेटेड हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं
और इस दुआ को आप अपने घरवालों को अपने बच्चों को सिखाएं और पढ़ने की आदत भी डलवाए और इस पोस्ट सवाब की नीयत से एक बार जरूर शेयर कर दें
और दुआ सीखने के लिए आप हमारे दूसरे पोस्ट को भी पढ़ें
naya phal khane ki Dua | नया फल खाने की दुआ
Taraweeh ki Dua :in Arabic, hindi, english with translate , तरावीह की दुआ