todaynamaztime.com

ghusal ki Dua after periods

ghusal ki Dua after periods – माहवारी के बाद गुस्ल की दुआ

अस्सलामू आलेकुम मेरी प्यारी बहनों आज हम इस पोस्ट में ghusal ki Dua after periods जानेंगे और डिलीवरी के बाद गुसल कैसे करें उसको भी जानेंगे

ghusal ki Dua after periods

पीरियड्स के बाद गुस्ल की दुआ कुरान और हदीस में नहीं है लेकिन पीरियड्स के बाद कैसे गुसल करें वह जरूर है जब भी आप नहाने का इरादा करें

तो आप यह नियत करें कि अल्लाह की राजा के लिए गुसल करती हूं या ऐसी नीयत करें कि मैं पाक होकर इबादत के लिए गुसल करती हूं या अरबी में इस तरह भी बोल सकती हैं

نَوَيْتُ الْغُسْلَ لِرَفَعِ الْجَنَبَةِ

(नवैतुल गुस्ला ली रफाएल जनाबाती)

ghusal ki Dua after periods
ghusal ki Dua after periods

after periods ghusal ka tarika

माहवारी के बाद औरतें गुसल कैसे करें कि वह पाक हो जाए और नमाज कुरान हदीस सब पढ़ सके आफ्टर पीरियड्स गुसल करने का कुछ अलग तरीका नहीं है

तरीका वही है जो हम किताबों मैं पढ़ते हुए आ रहे हैं और अपने बड़ों से सुनते हुए आ रहे हैं पीरियड्स के बाद जब आप गुसल करने के लिए आए तो

सबसे पहले आप बिस्मिल्लाह पढ़ कर अपने दोनों हाथों को गट्ठों तक धोएं उस के बाद आप इस्तीन्जा करें यानी आप अपने दोनों प्राइवेट पार्ट को धोएं उसमें जो भी गंदगी लगी हो उसे साफ करें

और बदन पर जहां पर भी गंदगी लगी हो उसे भी साफ करें अगर ऐसा कपड़ा जो आप पहने हुए हैं उसमें गंदगी लगी हो तो उसे भी साफ करें

उसके बाद आप वजू करें वजू का तरीका यह है सबसे पहले तीन बार दोनों गट्ठों तक हाथ धोएं 3 बार गड़गड़ा वाली कुल्ली करें

फिर तीन बार नाक की नर्म हड्डी तक पानी पहुंचाएं फिर पूरा चेहरा तीन बार धोएं फिर तीन बार दोनों हाथ कोहनियों तक धोएं फिर एक बार सर का मसाह करें फिर दोनों पांव टखनों तक धोएं

यह हो गया आपका वजू उस के बाद तीन बार सर पर पानी डालें अगर बाल बंधे हुए हो तो बालों को खोल दे और बालों के जड़ तक पनी को पहुंचाएं

उसके बाद आप दाहिने कंधे पर तीन बार पानी डालें उसके बाद आप बाएं कंधे पर पानी डालें उसके बाद इस तरह गुसल करें कि एक बाल के बराबर भी आपका बदन सूखा न रहे

तो यह हो गया आपका पीरियड्स के बाद गुस्ल का तरीका इस तरह गुस्ल करके आप पाक हो जाएंगी

नोट: अगर आप गुसल से पहले वजू नहीं करती हैं तो आप गड़गड़ा वाली तीन बार कुल्ली जरूर करें और नाक के नरम हड्डी तक पानी जरूर पहुंचाएं वरना आप पाक नहीं होंगी

डिलीवरी के बाद गुस्ल कैसे करें

डिलीवरी के बाद जब आपका खून आना बंद हो जाए तो आप पाकी हासिल करने के लिए इस तरह घुसल करें सबसे दोनों हाथ गट्ठों तक धोएं फिर इस्तीनजा फिर वजू करें

अगर आप वजू नहीं करती हैं तो तीन बार गड़गड़ा अली कुल्ली जरूर करें और नाक के नरम हड्डी तक पानी जरूर पहुंचाएं और उस के बाद पूरे बदन को इस तरह धोए के एक बाल भी सूखा ना रह जाए

गुसल में कितने फर्ज हैं

  • गुसल में 3 फर्ज हैं अगर आप इनमें से किसी एक को भी छोड़ देते हैं और आप ना पाकी की गुसल करना चाहते है तो आपका गुस्ल नहीं होगा किसी एक के छोड़ने से
  • 1 गड़गड़ा वाली कुल्ली करना 3 बार
  • 2 नाक की नरम हड्डी तक तीन बार पानी पहुंचाना
  • 3 और पूरे बदन पर इस तरह पानी डालना की एक बाल भी सुखा ना रह पाए
Ghusal ki Dua after periods
Ghusal ke faraiz

गुसल में सुन्नत कितने हैं

  • गुस्ल में 11 सुन्नत हैं
  • 1 शुरू में बिस्मिल्लाह पढ़ना
  • 2 नपा की दूर करने की नियत करना
  • 3 दोनों हाथ गट्ठों तक धोना
  • 4 इस्तीनजा करना और बदन पर जिस जगह गंदगी लगी हो उसे धोना
  • 5 फिर वजू करना
  • 6 पूरे बदन पर तीन बार पानी डालना
  • 7 पानी डालना सर से शुरू करना
  • 8 सर के बाद दाहिने कंधे पर पानी डालना
  • 9 उसके बाद बाएं कंधे पर डलना
  • 10 बदन को हाथों से मलना
  • 11 लगातार आजा को धोना

FAQ

गुसल करने की कौन सी दुआ है ?

गुसल करने की कोई खास दुआ कुरान और हदीस में नहीं है आप बिस्मिल्लाह पढ़कर गुसल शुरू कर सकते हैं

गुसल करने की बाद की दुआ क्या है ?

गुसल करने की बाद की दुआ कुरान और हदीस में नहीं है

गुसल में कितना फर्ज है ?

गुसल में 3 फर्ज हैं जिसका ना पाकी की गुसल में करना जरूरी है नंबर एक कुल्ली करना नंबर दो नाक की नर्म हड्डी तक पानी पहुंचाना नंबर 3 पूरा बदन पर पानी डालना

Conclusion

आज हमने इस पोस्ट में ghusal ki Dua after periods जाना है और पीरियड्स का गुसल कैसे करते हैं और डिलीवरी के बाद गुसल कैसे करते हैं और गुस्से में सुन्नत और फर्ज कितने हैं इन सब बातों को सिखा है

अगर आपने इस पोस्ट मुकम्मल पढ़ लिया है तो उम्मीद है कि आप इन सारी बातों को जान जान गए होंगे

अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके जरूर पूछ सकते हैं अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो आप जरूर सवाब की नीयत से दूसरों तक शेयर करें दुआ में हमें याद रखें

और इस्लामी जानकारी हासिल करने के लिए इन पोस्ट को भी पढ़ें

Namaz ke baad ki dua in hindi -नमाज के बाद की दुआ हिंदी में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top