todaynamaztime.com

Namaz ke baad ki dua in hindi -नमाज के बाद की दुआ हिंदी में

Namaz ke baad ki dua in hindi -नमाज के बाद की दुआ हिंदी में

आज हम इस पोस्ट में नमाज के बाद की दुआ हिंदी में ( Namaz ke baad ki dua in hindi) सीखेंगे और इन दुआओं के फायदे को भी जानेंगे

Namaz ke baad ki dua in hindi 1

काआब बिन ऊजरा राजी याल्लाहू अन्ह से रिवायत हैं रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम फरमाते हैं कि नमाज के या एक दूसरे के पीछे कहे जाने वाले ऐसे कालीमत हैं के

हर फर्ज नमाज के बाद उन्हें कहने वाला कभी नामुराद वा नाकाम नहीं होगा 33 बार सुभानल्लाह (سبحان اللہ ) 33 बार अल्हम्दुलिल्लाह (الحمدللہ ) 34 अल्लाहू अकबर (اللہ اکبر ) (मुस्लिम शरीफ)

Fajar ki Namaz ke baad ki dua in hindi

रसूलुल्लाह सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया जिसने फजर की नमाज के 10 बार पढ़ा इस हालत में कि वह अपने दोनों पेड़ मोड़ने वाला हो (यानी तशह्हुद के हालात में बैठा हुआ हो) किसी से बात करने से पहले

لَا اِلٰهَ اِلَّا اللّٰهُ وَحْدَه لَا شَرِيْكَ لَهُ الْـمُلْكُ وَلَهُ الْحَمْدُ يُحْيِي وَيُمِيْتُ وَهُوَ عَلٰى كُلِّ شَيْءٍ قَدِيْرٌ

ला इलाहा इल्लल्लाहु वह दहु ला शारिका लहू लहुल मुल्कु वलाहूल हमदु यूहयीव्यू मीतू वहुवा अला कुल्ली शैयिन कदीर

उसके लिए 10 नेकी लिखी जाएगी और उसकी 10 बुराइयां मिटा दी जाएगी उसके 10 दर्जे बुलंद किए जाएंगे और वह उस पूरे दिन न पसंदीदा बातों से महफूज रखा जाएगा और उसकी शैतान से हिफाजत की जाएगी

और किसी गुनाह के लिए मुनासिब नहीं के वह उसको उस दिन में पाले मगर अल्लाह के साथ शरीक न ठहराना अलग है यानी वह अगर मुशरिक हो जाए तो फिर उसको हर गुनाह पा सकता है (तोहफातुल आह्वाजी)

Namaz ke baad ki dua in hindi -नमाज के बाद की दुआ हिंदी में
Fajar ki Namaz ke baad ki Dua image

Namaz ke baad ki dua in hindi 2

सौबान राजी याल्लाहू अन्ह से रिवायत है आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जब नमाज से फारिग होते तो अस्तगफिरुल्लाह ( استغفر اللہ) तीन बार पढ़ते हैं और फिर यह पढ़ते हैं

اَللّٰهُمَّ اَنْتَ اَلسَّلَامُ وَمِنْكَ السَّلَامُ تَبَارَكْتَ يَا ذَا الْجَلَالِ وَالْاِكْرَام

अल्लाहुम्मा अंतस्सलामु व मिन कस्स्लामु तबारकता या ज़लजलाली वल इकराम

Namaz ke baad ki dua in hindi -नमाज के बाद की दुआ हिंदी में
Namaz ke baad ki dua in hindi image

Namaz ke baad ki dua in hindi 3

हजरत अबू उममा राजी याल्लाहू अन्ह से रिवायत है नीबी करीम सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने फरमाया जो शख्स हर फर्ज नमाज के बाद अयातुल कुर्सी पढ़े उसे जन्नत में दाखिल होने से मौत के अलावा कोई चीज रोकने वाली नहीं है (السنن الكبرى للنساء)

फर्ज नमाज के बाद सर पर हाथ रखकर क्या पढ़ते हैं

अनस बिन मलिक रज़ी याल्लाहु अन्हू से रिवायत है जब आप नमाज पढ़ते थे और नमाज से फारिग होते तो दाहिने हाथ को सर पर रखकर यह पढ़ते थे

بِسْمِ اللّٰهِ الَّذِْي لَا اِلٰهَ الا هُوَ الرَّحْمٰنِ الرَّحِيْمِ اَللّٰهُمَّ اَذْهِبْ عَنِّيَ الْهَمَّ وَالْحُزْنَ

बिस्मिल्लाहिल लाजी ला इलाहा इल्ला हूवर रहमानूर रहीम अल्लाहुम्मा अजहीब अन्नियाल हम्मा वाल हुज़ना

Namaz ke baad ki dua in hindi -नमाज के बाद की दुआ हिंदी में
Namaz ke baad ki dua in hindi image

फर्ज नमाज के बाद या कविय्यु पढ़ना

जिस आदमी का दिमाग बहुत कमजोर हो और बातों को जल्दी भूल जाता हो तो वह शख्स इस अल्लाह के नाम को हर फर्ज नमाज के बाद 11 या कविय्यु (یَا قَوِیُّ ) मर्तबा पढ़े तो

इंशाल्लाह उसका दिमाग तेज और ठीक हो जाएगा यह अमल हदीस से साबित नहीं है लेकिन अल्लाह के नाम में बड़ी तासीर है इसलिए बुजुर्गों ने इस अमल को अपनाया है

फर्ज नमाज के बाद या नूरु पढ़ना

जिस आदमी की आंख की रोशनी कमजोर हो तो उसे चाहिए कि वह हर फर्ज नमाज के बाद 11 मर्तबा या नूरु ( یَا نُوْرُ ) पढ़ें

और पढ़ कर उंगलियों में फूंके और फिर हाथों को आंखों में फेर ले या नूरु अल्लाह के नामों में से एक नाम है इसकी बड़ी तासीर है जो शख्स ऐसा करेगा

इंशाल्लाह अल्लाह के नाम की बरकत की वजह से उसकी बिनाई ठीक हो जाएगी यह अमल भी हदीस से साबित नहीं है

नोट: जो जिक्र हदीस से साबित है उन दुआओं को फर्ज नमाज के बाद पढ़ लेना चाहिए लेकिन अगर जिक्र व दुआ बहुत लंबी हो

और फर्ज नमाज के बाद सुन्नत वगैरा भी पढ़नी हो तो ऐसी सूरत में सुन्नते पहले पढ़ ले और उसके बाद लंबी दुआ पढ़ें क्योंकि सुन्नतों के बाद भी दुआ का पढ़ना फर्ज नमाजों के बाद दुआ पढ़ने में शामिल होगा

  • हर फर्ज नमाज के बाद इतना बार ये सब दुआ पढ़ें
  • ला इलाहा 10 बार
  • अल्लाहुम्मा अंतस्सलामु 1 बार
  • अस्तफ़िरूल्लाह 3 बार
  • बिस्मिल्लाहिल लाजी 1 बार
  • या नूरु या कविय्यु 11-11 बार
  • सुभानल्लाह अल्हम्दुलिल्लाह अल्लाहु अकबर 33-33-34 बार

FAQ

हर नमाज के बाद क्या पढ़ना चाहिए?

हर नमाज के बाद अयातुल कुर्सी और यह दुआ पढ़ना चाहिए (अल्लाहुम्मा अंतस्सलामु व मिन कस्स्लामु तबारकता या ज़लजलाली वल इकराम

नमाज के बाद कौनसी दुआ पढ़नी चाहिए ?

नमाज के बाद 33 बार सुब्हानल्लाह 33 बार अल्हम्दु लिल्लाह 34 बार अल्लाहू अकबर पढ़ना चाहिए

conclusion

आज हमने इस पोस्ट में नमाज के बाद कौन-कौन सी दुआ पढ़ी जाती है उसको सीखा है अगर आपने इस पोस्ट को मुकम्मल पड़ा है तो उम्मीद है कि आप सारी दुआओं को सीख गए होंगे

अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमसे कमेंट करके पूछ सकते हैं और इस पोस्ट को अपने दोस्त भाई बहनों तक जरूर शेयर करें और जो आप ने सिखा हैं उसको दूसरों को जरूर बताएं इंशाल्लाह बहुत सवाब मिलेगा

और जानकारी हासिल करने के लिए इनको भी पढ़ें

ayatul kursi : अयातुल कुर्सी हिंदी इंग्लिश अरबी में सीखें

jumma ki namaz mein kitne rakat hoti hai -जुम्मे की नमाज में कुल कितने रकात है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top