अस्सलामू आलेकुम मेरे भाई बहनों आज हम इस पोस्ट में Namaz kin cheezon se tutti Hai उसको जानेंगे
Namaz kin cheezon se tutti Hai
नमाज पढ़ना हर मुसलमान के लिए फर्ज है और लगभग हर मुसलमान नमाज पढ़ना जानता है लेकिन नमाज किन चीजों से टूट जाती है खत्म हो जाती है यह बातें बहुत ही कम मुसलमान जानते हैं
तो आज हम उन चीजों को जानेंगे जिन से नमाज बातिल हो जाती है अगर आप एक मुसलमान है तो आप से रिक्वेस्ट है कि आप एक बार मुकम्मल जरूर इस पोस्ट को पढ़े ताकि आप को भी पता हो जाए कि नमाज किन चीजों से टूट जाती है
Namaj ko todne Wali chij kitni hai
नमाज को तोड़ने वाली चीज कुल 28 है इन 28 चीजों से नमाज टूट जाती है इनको हम एक-एक करके जानेंगे इसको अरबी में मुफ्सिदत ए सलाह (مفسدات الصلاه) भी कहते हैं

1. नमाज में बातें करना
नमाज में बातें करने से नमाज टूट जाती थीं है चाहे आप भूले से बात करें या जान बूझ कर करें कम करें या ज्यादा हर सूरत नमाज टूट जाती है
2. सलाम करना
नमाज में किसी को सलाम करने से या सलाम का जवाब जवाब देने से नमाज टूट जाती है चाहे आप भूल से करें या जान बूझ कर करें
3.नमाज में दुआ मांगना
नमाज में अरबी के अलावा दूसरी भाषा में दुआ मांगने से नमाज खत्म हो जाती है और अगर दुआ ऐसी हो जो इंसानों से मांगी जाती है वह दुआ मांग रहे हैं तो नमाज टूट जाएगी वरना नहीं
अगर दुआ अरबी में हो और ऐसी दुआ हो जो इंसानों से नहीं मांगा जाता है जैसे मगफिरत की वह दुआ आप नमाज में दरूद शरीफ पढ़ने के बाद या रुकु या सजदा में मांगते हैं तो आपकी नमाज नहीं टूटेगी
4.अमल ए कासीर
अमल ए कासीर यानी कोई ऐसा काम करना की दूर से देखने वाले को यकीन हो जाए कि यह काम करने वाला नमाज नहीं पड़ रहा है यह अमल ए क़ासिर है इस तरह करने से नमाज खत्म हो जाती है
5. काबा की तरफ से सीना फेरना
अगर कोई शख्स नमाज पढ़ रहा है और उसका सीना बगैर किसी मजबूरी के काबा शरीफ की तरफ से हट गया तो उसकी नमाज खत्म हो जाएगी अगर किसी मजबूरी वजह से सीना फिरा है तो उसकी नमाज नहीं टूटेगी
6. छींकने वाले का जवाब देना
किसी छींकने वाले ने छींकने के बाद अल्हम्दुलिल्लाह कहा और कोई नमाज पढ़ता हुआ शख्स उसके जवाब में यरहमू कल्लाह कहे तो उसकी नमाज टूट जाएगी
या किसी मुसीबत या गम की खबर सुनकर नमाज पढ़ता हुआ शख्स (اِنَّا لِلّٰهِ وَاِنَّا اِلَيْهِ رَاجِعُوْن) कहे या अच्छी खबर सुनकर سُبْحَانَ اللّٰه) कहे इन सब सूरत नमाज टूट जाएगी
7. कुरान शरीफ को जवाब देने या बुलाने की नीयत से पढ़ना
कुरान शरीफ की कोई आयत है जिस का तर्जुमा आना जना खाना पीना वगैरा है अगर कोई ऐसी आयत को नमाज में किसी को कहने की नियत से पढ़े तो उसकी नमाज टूट जाएगी
8. तैयम्मूम करने वाले का पानी पर कादिर होना
तैयम्मूम करके नमाज पढ़ने वाले का पानी पर कादिर होने से नमाज टूट जाती है मिसाल के तौर पर कोई व्यक्ति बीमारी की वजह से तैयम्मूम करके नमाज पढ़ रहा था
लेकिन नमाज की हालत में वह ठीक हो जाता है तो ऐसी सूरत में उसकी नमाज खत्म हो जाएगी और वह फिर वजू करके नमाज पढ़ेगा
इसी तरह अगर पानी न मिलने की वजह से तैयम्मूम करके नमाज पढ़ रहा था और नमाज के दौरान उसके पानी मिलने की खबर मिल ती है तो ऐसी सूरत में उसकी नमाज टूट जाएगी वह दोबारा पानी से वजू करके नमाज पढ़ेगा
9.मोजे पर मसा करने की मुद्दत खत्म हो जाना
चमड़े के मोजे पर मुकीम आदमी के लिए एक दिन तक मसा करना जायज है और मुसाफिर के लिए तीन दिन तक यानी अगर आप चमड़े के मोजे पहने हुए हैं तो वजू करते समय आप पांव को नहीं धोएंगे
बल्कि पहने हुए मोजे पर मसा कर लेने से वजू हो जाएगा अगर नमाज के दौरान मोजे पर मसा करने का वक्त खत्म हो जाता है तो नमाज टूट जाएगी फिर से वजू करके नमाज पढ़ना होगा
10. नमाज में मोजे का निकालना
नमाज में पहने हुए मोजे निकाल ने से नमाज टूट जाती है
11.अनपढ़ का कोई आयत नमाज में याद कर लेना
कोई अनपढ़ आदमी है उसको कुरान की एक आयत तक याद नहीं है अचानक उसे नमाज में किसी भी तरीके कुरान की एक आयत याद हो जाता है
तो आयत के याद होने से उसकी नमाज खत्म हो जाएगी दोबारा से फिर वह नमाज पड़ेगा और उसमें कुरआन की भी तिलावत करेगा जो आयत तो उसे याद हुआ है
12. नंगे बदन नमाज पढ़ने वाले को कपड़ा मिल जाना
ऐसा व्यक्ति जिसके पास अपना सतर छुपाने के लिए कपड़ा ना हो और वह आदमी नंगा नमाज पढ़ रहा हो अगर नमाज के दौरान कहीं से उसके पास कपड़ा आ जाए तो उसकी नमाज बातिल हो जाएगी और फिर वह दोबारा कपड़ा पहन के नमाज पढ़ेगा
13. बगैर जरूरत खंकारना आह उह की आवाज निकालना
बगैर जरूरत के नमाज में खंकारना या आह उह उफ़ वगैरा की आवाज निकाल ने से नमाज टूट जाती है
14. इशारे से नमाज पढ़ने वाले का रुकु सजदा पर कादिर हो जाना
अगर कोई शख्स इतना बीमार है कि वह इशारे से नमाज पढ़ता है और अगर नमाज के दौरान उसके पास इतनी ताकत आजाए कि वह अब रुकु सजदा कर के नमाज अदा सकता है
तो ऐसी सूरत में उसकी नमाज टूट जाएगी फिर वह दोबारा से रुकु सजदा करके नमाज पड़ेगा
15. फजर की नमाज में सूरज का निकल जाना
अगर कोई शख्स फजर की नमाज इतनी ताखीर करके पढ़ता है कि इतने में सूरज निकल आए या ईद की नमाज इतनी देर से पढ़ी जा रही है कि जवाल का वक्त हो जाए
या जुम्मे की नमाज इतनी देर से पढ़ी जा रही है कि असर की नमाज का वक्त हो जाए तो ऐसी सब सूरत में नमाज टूट जाएगी
16. साहिबे तरतीब को काजा नमाज याद अजाए
साहिबे तरतीब कहते हैं उस शख्स को जिसकी जिंदगी में कभी 6 नमाज काजा न हुई हो अगर ऐसा शख्स का कोई नमाज काजा हो जाए
और वह भूले से काजा नमाज ना पढ़कर दूसरे वक्त की नमाज पढ़ने लगे तो ऐसी सूरत में दूसरे वक्त की नमाज बातिल हो जाएगी जब तक के वह काजा नमाज पहले पढ़ना ले
17. जो इमामत के काबिल न हो उसको खलीफा बनाना
जमात की नमाज के बीच में इमाम साहब का वजू टूट गया और इमाम साहब ने ऐसे आदमी को आगे नमाज पढ़ाने के लिए बढ़ाया जिसको इमामत का इल्म नहीं है तो ऐसी सूरत में वह नमाज टूट जाएगी
18. जख्म अच्छा होकर पट्टी का गिर जाना और मजबूर के उजर का जाते रहना
अगर कोई ऐसा शख्स हो जो जख्म की पट्टी पर मसा करके नमाज पढ़ना हो और नमाज के दौरान उसके जख्म की पट्टी जख्म ठीक होने से गिर गया हो तो उस शख्स की नमाज टूट जाएगी
या कोई मजबूर शख्स हो जो बगैर वजू के नमाज पढ़ता हो और नमाज के बीच में उसकी मजबूरी खत्म हो जाए और वह ठीक हो जाए तो ऐसी सूरत में उसकी नमाज उसी वक्त टूट जाएगी फिर वह दोबारा वजू करके नमाज पढ़ेगा
19. जानबूझ कर वजू तोड़ना या खून निकलना
अगर कोई व्यक्ति नमाज के बीच में जान बूझकर वजू तोड़ दे या किसी चीज के लगने से नमाज में खून निकल आए तो इन दोनों सूरत में नमाज टूट जाएगी
20. बेहोश हो जाना या पागल हो जाना
नमाज के बीच में अगर कोई शख्स बेहोश हो जाए या पागल हो जाए तो ऐसी सूरत मैं नमाज टूट जाएगी
21.गुस्ल की जरूरत होना
नमाज पढ़ने की दौरान गुसल करने की जरूरत होना जैसे औरत का नमाज के बीच में पीरियड्स का आजाना या मर्द का नमाज के बीच में मानी का निकल जाना ऐसी सूरत मैं नमाज टूट जाएगी
22. औरत का एक ही नमाज में मर्द के बराबर खड़ा होना
अगर कोई औरत रुकु सजदे वाली नमाज में किसी एक मकान में बगैर पर्दा के मर्द के बराबर खड़ी हो जाए और दोनों एक ही इमाम के पीछे नमाज पढ़ रहे हों और इमाम ने उस औरत की इमामत की नियत की हो तो ऐसी सूरत में मर्द की नमाज टूट जाएगी
23. नमाज में कहकहा लगाकर हंसना
बालिग आदमी का नमाज में कहकहा लगाकर हंसने से नमाज टूट जाती है और वजू भी
24. देख कर कुरान पढ़ना
नमाज में देख कर कुरान पढ़ने से नमाज टूट जाती है
25. अपने इमाम के अलावा दूसरे को गलती बताना
अगर कोई शख्स जमात के साथ नमाज पढ़ रहा हो और वह शख्स अपने इमाम के अलावा किसी और को लुकमा दे तो ऐसी सूरत में उसकी नमाज टूट जाएगी
26. अल्लाहू अकबर के अलिफ या बा को खींचना
अल्लाहू अकबर के अलिफ को या अकबर के बा को खींच कर पढ़ने से नमाज टूट जाएगी
27.सतर का खुल जाना
तीन बार सुभानल्लाह (سبحان الله ) कहने के बा कद्र सतर या सतर के चौथाई का खुल जाने से नमाज टूट जाएगी है
28. मुक्तादि का इमाम से आगे बढ़ जाना
मुक्तादि का इमाम से आगे बढ़ जाना यानि इमाम से पहले कोई रुकन पूरा कर लेना जैसे इमाम से पहले रुकु मैं चले जाना या इमाम से पहले सजदा कर लेना ऐसा कर ने से मुक्तादि की नमाज टूट जाती है
conclusion (आखरी बात)
आज हमने इस पोस्ट में Namaz kin cheezon se tutti Hai उसको सीखा है अगर आपने इस पोस्ट को मुकम्मल पड़ा है तो उम्मीद है की नमाज को तोड़नेवाली सारी बातें आप जान चुके होंगे हैं
जानने के साथ-साथ-आप दूसरों को भी सिखाएं और खुद भी अमल करें और इस पोस्ट को सवाब की नियत से एक बार जरूर शेयर कर दें
also read this post
aurat Namaz kaise padhe | औरत की नमाज का तरीका
Ghar me dakhil hone ki Dua , in English Hindi and Arabic |घर में प्रवेश करने की दुआ