todaynamaztime.com

Namaz me kitni sunnat hai : नमाज में कितनी सुन्नत है

Namaz me kitni sunnat hai : नमाज में कितनी सुन्नत है

आज हम इस पोस्ट में नमाज में कितनी सुन्नत है ( namaz me kitni sunnat hai ) और क्या-क्या है इन सारी चीजों को जानेंगे और सुन्नत किसे कहते हैं वह भी जानेंगे

namaz me kitni sunnat hai

शरीयत का कोई सा काम हो जो हम करते हैं उसमें कुछ चीज सुन्नत होती है कुछ वाजिब और कुछ फर्ज और कुछ मुस्तहब है

लेकिन आज हम इस पोस्ट में नमाज में कितनी चीज सुन्नत है उसको जानेंगे नमाज में कुल 51 सुन्नतें है कियाम की हालत में 11 और कीरत में 7 और रुकु में 8 और सजदा में 12 और कायदा में 13 सुनतें हैं

सुन्नत किसे कहते हैं और उसका हुकुम क्या है

हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के अमल(काम )को सुन्नत कहते हैं लेकिन अगर नमाज की सुन्नतें छूट जाए तो नमाज तो हो जाएगी लेकिन सवाब कम मिलेगा

Namaz me kitni sunnat hai :  नमाज में कितनी सुन्नत है
Namaz me kitni sunnat hai

कियाम की सुन्नतें | qiyam ki sunnaten

1. तकबीर ए ताहरीमा के वक्त सीधा खड़ा होना सर को न झुकाना

2. दोनों पांव के दरमियान चार उंगली का फासला रखना और पैरों की उंगलियां को काबा की तरफ रखना

3. मुक्तादि की तकबीर ए ताहरीमा इमाम की तकबीर ए ताहरीमा के साथ या उसके फौरन बाद होना (अल्लाहू अकबर)

4. तकबीर ए ताहरीमा के वक्त दोनों हाथ कानों तक उठाना

5. हथेलियां किबले की तरफ रखना

6. हाथ के उंगलियों को अपनी हालत पर रखना यानी ना ज्यादा खुली रखना ना ज्यादा बंद

7. नियत बांधते वक्त दाहिने हाथ की हथेली बाएं हाथ के पीठ पर रखना

8. छोटी उंगली और अंगूठे से हल्का बनाकर गट्ठे को पकड़ना

9. बीच की तीन उंगलियां को कलाई पर रखना

10. नाफ के नीचे हाथ बांधना

11. और सना पढ़ना

कीरत की सुन्नतें | qirat ki sunnaten

1. ताऊज यानी आऊजू बिल्लाह पूरी पढ़ना

2. तस्मिया यानी बिस्मिल्लाह पूरी पढ़ना

3. आहिस्ता से आमीन कहना

4. फजर और जोहर की फर्ज नमाज में सूरह हुज़ुरात से सुरह बुरूज तक पढ़ना और असर और ईशा में सूरह बुरुज से सूरह लम्या याकून तक और मगरिब में सुरह फील से सूरह नास तक पढ़ना

5. फजर की पहली रकात को लंबी करना

6. कुरान ना ज्यादा तेज पढ़ना ना ना ज्यादा ठहर ठहर कर बल्कि दरमियानी रफ्तार से पढ़ना

7. फर्ज की तीसरी और चौथी रकात में सिर्फ सूरह फातिहा पढ़ना

नोट : कीरत का मतलब है कुरान का नमाज में पढ़ना

रुकु की सुन्नतें| ruku ki sunnaten

1. रुकु की तकबीर कहना (अल्लाहु अकबर)

2. रुकु मैं दोनों हाथों से दोनों घुटने को पकड़ना

3. घुटनों को पकड़ने में उंगलियों को खुला हुआ रखना

4. पिंडलियों को सीधा रखना

5. रुकु मैं कमर को बराबर रखना

6. माथा और पीछे के हिस्से को एक बराबर रखना

7. रुकु मैं कम से कम 3 बार सुब्हाना रब्बियल अजीम कहना

8. रुकु से उठते वक्त इमाम को सामी अल्लाहु लीमन हमीदा कहना जो ईमान की पीछे नमाज पढ़ रहा है उसे रब्बाना लकल हमद कहना और अकेले नमाज पढ़ने वाले को दोनों कहना

सजदा की सुन्नतें| sajda ki sunnaten

1. सजदे की तकबीर कहना

2. सजदे से पहले दोनों घुटने जमीन पर रखना

3. फिर दोनों हाथों को जमीन पर रखना

4. फिर नाक जमीन पर रखना

5. फिर पेशानी जमीन पर रखना

6. दोनों हाथों के बीच में सजदा करना

7. सजदा में पेट को रनों से अलग रखना

8. कोहनियों को बगल से अलग रखना

9. सजदा में कम से कम 3 बार सुब्हाना रब्बियल आला कहना

10. सजदा से उठते वक्त तकबीर कहना (अल्लाहु अकबर)

11. सजदे से उठते समय पहले पेशानी फिर नाक फिर दोनों हाथ फिर दोनों घुटने उठाना और दोनों सजदों के बीच में आराम से बैठना

कायदा की सुन्नतें | qaida ki sunnaten

1. दाहिना पांव को खड़ा करके बाएं पैर पर बैठना और उंगलियों का रुख काबा की तरफ रखना

2. दोनों हाथों को रान पर रखना

3. तशाहहुद में अश्हादु अल्ला इलाहा पर शहादत की उंगली को उठाना और इल्लल्लाह पर झुका देना

4. कायदा आखिरा में दरूद शरीफ पढ़ना (नमाज खत्म करनेके लिए जब लास्ट में बैठते हैं उसे कायदा आखिरा कहते हैं)

5. दरूद शरीफ के बाद कोई ऐसी दुआ पढ़ना जो कुरान या हदीस में हो

6. दोनों तरफ सलाम फेरना

7. सलाम पहले दाहिनी तरफ फेरना

8. इमाम को पीछे नमाज पढ़ने वाले लोगों और फरिश्तों और नेक जिन की नियत करना की मैं इन सब को सलाम कर रहा हूं

9. इमाम के पीछे नमाज पढ़ने वाले लोगों को इमाम की और फरिश्तों की और नेक जिन की और दाएं बाएं नमाज पढ़ने लोगों की भी नियत करना (मैं इन सब को सलाम कर रहा हूं)

10. अकेले नमाज पढ़ने वाले को सिर्फ फरिश्तों की नयत करना (सलाम फेरते वक्त)

11. इमाम के पीछे नमाज पढ़ने वाले लोगों को इमाम के साथ सलाम फेरना

12. दूसरे सलाम की आवाज को पहले सलाम की आवाज से आहिस्ता कहना

13. जमात की नमाज में जिस आदमी की रकात छूट गई हो उसको अपनी रकात पूरी करने के लिए इमाम के नमाज का खत्म होने का इंतजार करना

FAQ

नमाज कितनी सुन्नत है?

पूरे नमाज में कुल 51 सुन्नत है

कंक्लुजन

आज हमने इस पोस्ट में namaz me kitni sunnat hai है उसको जाना है अगर आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है तो उम्मीद है कि आप नमाज की सुन्नतों से वाकिफ हो गए होंगे

अगर आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है और सवाब की नीयत से आप इस पोस्ट को दूसरों तक भी भेज दें

और जानकारी के लिए यह भी पढ़ें

toilet jaane ki dua -टॉयलेट जाने की दुआ हिंदी और इंग्लिश में सीखें

Safar karne ki dua Hindi mein , सफर करने की दुआ हिंदी इंग्लिश अरबी उर्दू में

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top