अस्सलामू आलेकुम मेरे भाई बहनों आज हम इस पोस्ट में सबसे ज्यादा पीने वली नेमत यानी pani peene ki dua हिंदी इंग्लिश और अरबी में तर्जुमा के साथ सीखेंगे और इस्लाम में पानी की हैसियत क्या है वह भी जानेंगे
Pani peene ki Dua in Arabic
اَلْحَمْدُ لِلّٰهِ الَّذِيْ سَقَانَا عَذْبًا فُرَاطًا بِرَحْمَتِهٖ وَلَمْ يَجْعَلْهَ مِلْحًا اُجَاجًا بِذُنُوْبِنَا
پانی پینے کی دعا کا ترجمہ
تمام تعریف اللہ کے لیے ہیں جس نے اپنی رحمت سے ہمیں صاف اور میٹھا پانی پلایا اور ہماری گناہوں کی وجہ سے اسے کھارا ارو نمکین نہیں بنایا

Pani peene ki Dua in hindi
अलहम्दुलिल्ला हिल लाजी साकाना अज्बन फ़ुरतान बिरहमतिहि व लम याज अल्हू मिलहन उज़ाज़न बि जुनू बिना
पानी पीने की दुआ का तर्जुमा हिंदी में
तमाम तारीफ अल्लाह के लिए है जिसने अपनी रहमत से हमें साफ और मीठा पानी पिलाया और हमारे गुनाहों की वजह से उसे खड़ा और नमकीन नहीं बनाया

Pani peene ki Dua in English
Alhamdulilla hil lazi sakana azban furatan bi rhmatihi wa lam yaj alhu milhan ujajan bizunu bina
Pani peene ki Dua ka tarjuma
tamam tarif Allah ke liye Hai jis ne hamen apni rahamat se saaf aur meetha Pani pilaya aur hamare gunahon ki vajah se use khada aur namkin nahin banaya

Pani peene ki dusri Dua
पानी पीते वक्त बिस्मिल्लाह (بِسْمِ اللّٰہ ) पढ़कर पनी पीना चाहिए यह भी सुन्नत है
पानी के पीने के बाद की दुआ
पानी पीने के बाद अल्हम्दुलिल्लाह (اَلْحَمْدُلِلّٰہ) कहना चाहिए
इस्लाम में पानी की हैसयत
इस्लाम में पानी को अल्लाह की एक बहुत बड़ी नेमत और रहमत इंसान और जानवरों के लिए माना गया है पानी अल्लाह की कितनी बड़ी नेमत है
इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं पानी का जिक्र कुरान अल्लाह ने कई जगह पर किया है और हदीस में भी कई जगह पर किया गया है
कुरान मजीद में अल्लाह फरमाते हैं
और हमने हर जिंदा चीज को पानी से पैदा किया वे फिर भी इनाम नहीं लाते|
(सूरह अंबिया पारा 17)
इस आयत से पता चलता है कि हर जानदार चीज के लिए पानी बुनियादी चीज है अगर पानी न हो तो इंसान हैवान कोई भी जमीन पर जिंदा न रहे
इसके अलावा हम जो भी खाते पीते हैं अगर पानी न हो तो कोई भी अनाज फल फूल हमें नसीब न हो और हमें हरियाली देखने को न मिले
इस्लाम में पानी की जरूरत
यह तो हम जान चुके हैं पानी के बगैर जिंदगी नामुमकिन है लेकिन इस्लाम में इबादत के लिए भी पानी की सख्त जरूरत है पानी के बगैर इबादत ही नहीं होगी जैसे
- नमाज के लिए पानी की जरूरत है
- कुरान पढ़ने के लिए पानी की जरूरत है
- जनाजा की नमाज पढ़ने के लिए पानी की जरूरत है
- सजदा तिलावत के लिए पानी की जरूरत है
- क्योंकि यह सारी इबादत वजू से होती है और वजू पानी से होता है
पानी पीने की दुआ क्यों पढ़ना चाहिए
इंसान हो या जानवर समुद्र में रहनेवाला हो या सूखे में रहने वाला हो हर एक के लिए पानी से बढ़कर अल्लाह की कोई सी नेमत नहीं है
क्योंकि कोई भी जानदार पानी के बगैर जी ही नहीं सकता इसलिए जब भी पानी पिए तो पीते वक्त पानी पिला ने वाले का शुक्रिया जरूर अदा करें कि उन्होंने हमें कितनी बड़ी नेमत दी है
पानी पीने की दुआ मैं क्या बताया गया है
पानी पीने की दुआ मैं दो बातों का जिक्र है पहली ये कि अल्लाह हमारे लिए पानी को पीने के लायक बनाया और मीठा और साफ बना या है यह अल्लाह की बहुत बड़ी नेमत है
अल्लाह जो पानी हमें पिलाता हैं वह अल्लाह की मेहरबानी और रहमत है वरना हम इस लायक नहीं है कि हम अपने बलबूते पर पानी पी सके
दूसरी बात इस दुआ में यह है की हम इतने गुनहगार हैं हमारी गुनाहों की वजह से अल्लाह उस पानी को नमकीन या खड़ा नहीं बनाता है
अल्लाह की नाफरमानी करने के बावजूद अल्लाह हमें अच्छा पानी पिलाता है यह दो बातों का जिक्र इस दुआ में है तो हमें चाहिए कि पानी पीते वक्त जरूर इस दुआ को पढ़ें वरना कम से कम बिस्मिल्ला तो पढ़ ही लें
पानी पीने के आदाब
- पानी किसी बर्तन में पिए
- पानी पीते वक्त पानी को देख ले पानी साफ है या नहीं
- पानी तीन सांस में पिए
- जब पानी पीते वक्त सांस ले तो बर्तन सामने से हटा लें बर्तन में सांस ना लें
- पानी ठहर ठहर कर पिए
- पानी पीने से पहले दुआ पढ़ ले
- पानी बैठ कर पिए
- खड़े होकर पानी न पिए
- पानी चलते चलते न पिए
- पानी पीने के बाद अल्हम्दुलिल्लाह कहें
- पानी टोटी वाली बर्तन में न पिए अगर पिए तो टोटी को सही देख लें कहीं कोई कीड़ा न हो
- नल में मुंह लगा कर पानी न पिए
- पानी में अगर कोई गंदगी हो तो न पिए
- बच्चों को पानी खुद से पिलाएं
- पानी में फूंक न दे अगर पानी ज्यादा गर्म हो तो न पिए
FAQ
मुझे पानी पीना है कैसे पायो ?
पानी पीते वक्त पानी को देख लें पानी को तीन सांस ले कर पिए बैठकर पिए
इस्लाम में पानी कैसे पीना चाहिए ?
इस्लाम में पानी बैठकर तीन सांस में और दुआ पढ़ कर पीना चाहिए
पानी पीने की दुआ क्या है ?
पानी पीने की दुआ बिस्मिल्लाह है और ये दुआ है (अलहम्दुलिल्ला हिल लाजी साकाना अज्बन फ़ुरतान बिरहमतिहि व लम याज अल्हू मिलहन उज़ाज़न बि जुनूबिना )
Conclusion (नतीजा)
आज हमने इस पोस्ट में पानी पीने की दुआ और पानी पीने की बाद की दुआ को सिखा अगर आपने इस पोस्ट को पूरा पढ़ा है तो आप जरूर पानी पीने की दुआ को सीख गए होंगे
इस दुआ को सीखने के बाद आप जरूर पानी पीते वक्त पढ़ा करें और अपने परिवार रिश्तेदारों को पढ़ने का हुक्म दे
और उनको भी यह दुआ सिखाएं अगर आपके पास वक्त नहीं है तो कम से कम इस पोस्ट को उन तक जरूर शेयर करें
और दुआ और नमाज सीखने के लिए इन सारे पोस्टको भी पढ़ें
toilet jaane ki dua -टॉयलेट जाने की दुआ हिंदी और इंग्लिश में सीखें
masjid me jane aur aane ki Dua -मस्जिद में दाखिल होने और बाहर निकालने की दुआ