todaynamaztime.com

Safar karne ki dua Hindi mein

Safar karne ki dua Hindi mein , सफर करने की दुआ हिंदी इंग्लिश अरबी उर्दू में

आज हम इस पोस्ट में सफर करने की दुआ हिंदी में( Safar karne ki dua Hindi mein) और अरबी इंग्लिश उर्दू में भी सीखेंगे जो हमारे नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने बताएं हैं

Safar karne ki dua Hindi mein

सुब्हानलल्जी सख्खरा लाना हाजा वामा कुन्ना लहू मुक्रिणीन वा इन्ना इला रब्बिना लामून कालिबुन

तर्जुमा: पाक है वह जात जिसने हमारे ताबे यह सवारी बनाई नहीं थे हम इसको काबू करने वाले और बेशक हम अपने रब की तरफ लौटने वाले हैं

Safar karne ki dua Hindi mein
Safar karne ki dua Hindi mein image

Safar ki dua in Urdu -سفر کی دعا اردو میں

سُبْحَانَ الَّذِيْ سَخَّرَ لَنَا هَذٰا وَمَا كُنَّا لَهٗ مُقْرِنِيْنَ وَاَِّنا اِلٰى رَبِّنَا لَمُنْقَلِبُوْنَ

پاک ہے وہ ذات جس نے ہمارے تابع یہ سواری بنائی نہیں تھے ہم اس کو قابو کرنے والے بے شک ہم اپنے رب کی طرف لوٹنے والے ہیں

Safar karne ki dua Hindi mein
سفر کرنے کی دعا اردو میں فوٹو

Safar ki dua in English -सफर की दुआ इंग्लिश में

subha nallazi sakhkhara Lana haza wama kunna lahu muq rineen wa Inna ila rabbina lamun qalibun

tarjuma: pak hai wah Jaat jisne hamare tabe yah sawari banai nahin the ham usko kabu karne Wale beshak ham Apne rab ki taraf lautne Wale Hain

Safar karne ki dua Hindi mein
Safar karne ki dua in English image

Safar ki dua in Arabic- सफर की दुआ अरबी में

سُبْحَانَ الَّذِيْ سَخَّرَ لَنَا هَذٰا وَمَا كُنَّا لَهٗ مُقْرِنِيْنَ وَاَِّنا اِلٰى رَبِّنَا لَمُنْقَلِبُوْنَ

Safar karne ki dua Hindi mein
Safar Karne ki dua in Arabic image

सफर की दुआ क्यों पढ़ते हैं

सफर हमारी जिंदगी का एक बहुत अहम हिस्सा है सफर के बगैर इंसान एक जगह से दूसरी जगह नहीं जा पएगा और एक जगह से दूसरी जगह जाना हमारे कारोबार के लिए जरूरी है

अगर हम सफर नहीं करेंगे जो रिश्तेदार जो हमसे दूर रहते हैं उनसे भी नहीं मिल पाएंगे अगर हम सफर नहीं करेंगे तो हमसे मिलोदूर मक्का मदीना है

वहां हज के लिए नहीं जा पाएंगे इसलिए सफर बहुत ही जरूरी चीज है हमारी जिंदगी के लिए इसलिए हम सफर करते हैं

सफर की दुआ पढ़ने के फायदे

सफर एक मुश्किल मरहला है जहां इंसान को घर जैसी सहुलत और आराम नहीं मिलता है सफर में इंसान को हर चीज की तंगी होती है

खाने की पीने की सोने की रहने की हर तरह की परेशानी होती है इसलिए हदीस ए पाक में आता है

आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम जब सफर किया करते तो अल्लाह से पनाह चाहते सफर की मशक्कत परेशानी से वापसी के गम से

तरक्की के बाद तन्ज़्ज़ुली से मजलूम की बद्दुआ से और अपने घर वाले के सिलसिले में बुरा मंजर देखने से

आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम ने इन सारी चीजों से हिफाजत की दुआ मांगते थे सफर करते वक्त

और हमें भी सफर करते वक्त दुआ मांगने को बताया है अगर आप और हम सफर करते वक्त सफर की दुआ पढ़ लेते हैं तो इंशाल्लाह हम इन सब चीजों की परेशानी से बच जएंगे

ये भी एक बार पढ़ें :Dua before sex : in English Hindi and arabic संभोग करने की दुआ हिंदी इंग्लिश अरबी में सीखें

सफर की दुआ कौन सी है

سُبْحَانَ الَّذِيْ سَخَّرَ لَنَا هَذٰا وَمَا كُنَّا لَهٗ مُقْرِنِيْنَ وَاَِّنا اِلٰى رَبِّنَا لَمُنْقَلِبُوْنَ

यह है सफर की दुआ जो आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से साबित है इसके अलावा दूसरी रिवायत में यह दुआ भी सफर की मिलती है

आप दोनों में से जो दुआ भी पढ़ना चाहे पढ़ सकते हैं लेकिन ज्यादा रिवाज पहले वाली दुआ पढ़ने की है

सफर की दुआ पढ़ने का तरीका क्या है

  • सबसे पहले जब आप सवारी पर कदम रखे तो بسم الله पढ़ें
  • जब ऊपर चढ़ जाए तो. الله اكبر तीन बार पढ़ें
  • उसके बाद यह दुआ पढ़े سُبْحَانَ الَّذِيْ سَخَّرَ لَنَا هَذٰا وَمَا كُنَّا لَهٗ مُقْرِنِيْنَ وَاَِّنا اِلٰى رَبِّنَا لَمُنْقَلِبُوْنَ
  • यह तरीका सुन्नत तरीका है जो आप सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम से साबित है

सफर में क्या-क्या चीज सुन्नत है

  • अगर आपसे हो सके तो आप जुम्मे रात के दिन सफर करें
  • अगर हो सके तो रात में सफर करें
  • एक से ज्यादा आदमी मिल कर सफर करें और किसी एक को अमीर बना लें

आखिरी बात

आज हमने इस पोस्ट में सफर करने की दुआ हिंदी में (Safar karne ki dua hindi mein) इंग्लिश उर्दू अरबी में जाना और हमने यह भी जाना है की सफर की कौन कौन सी दुआ है

और सफर में क्या-क्या सुन्नत है हम इन चीजों को जानने के बाद हमे जरूर इन पर अमल करना चाहिए और सफर करने से पहले जरूर इन दुआओं को याद कर लें अपनी हिफाजत के लिए

और अपने साथी पड़ोसी भाई बहनों को भी इस दुआ की तालीम दे और उनको जरूर सिखाएं अगर आपके पास वक्त नहीं है

तो कम से कम उन तक इस पोस्ट को जरूर शेयर कर दे ताकि आपके जरिए वह सब भी यह इस दुआ को सीख ले ताकि आपको भी सवाब मिले और हमें भी

इस्लामी और जानकारी हासिल करने लिए आप इन पोस्टों को भी पढ़ सकते हैं

khane ki dua : खाने की दुआ हिंदी इंग्लिश अरबी में सीखें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
Scroll to Top