अस्सलामू आलेकुम मेरे भाई बहनों आज हम इस पोस्ट में Shab e qadr ki dua with tarjuma सीखेंगे अरबी हिंदी इंग्लिश में
Shab e qadr ki dua with tarjuma in Arabic
اَللّٰهُمَّ إِنَّكَ عَفُوٌّ تُحِبُّ الْعَفْوَ فَاعْفُ عَنِّي
ترجمہ اردو میں : یا اللہ بے شک تو معاف کرنے والا ہے معاف کرنے کو پسند کرتا ہے تو مجھے معاف کر دیں
Shab e qadr ki dua with tarjuma in English
Allahumma innaka ‘afuwwun tuhibbul’ afwa’fafu’ anni
translate : O Allah you are most forgiving, you love forgiveness so forgive me
Shab e qadr ki dua with tarjuma in hindi
अल्लाहुम्मा इन्ना का अफ़ुव्वुन तुहिब्बुल अफ्वा फाअफ़ू अन्नी
तर्जुमा हिंदी में : या अल्लाह बेशक तू माफ करने वाला है माफ करने को पसंद करता है तो मझे माफ कर दे

शबे कद्र की दुआ की हदीस
हजरत आयशा रज़ी याल्लाहु अनहा ने आप ﷺ से पूछा या रसूलुल्लाह ﷺ अगर शबे कद्र का पता चल जाए तो क्या दुआ मांगू ? तो आप ﷺ ने फरमाया कहो اَللّٰهُمَّ إِنَّكَ عَفُوٌّ تُحِبُّ الْعَفْوَ فَاعْفُ عَنِّي
शबे कद्र की दुआ कब पढ़ें
शबे कद्र की दुआ एक बहुत अहम दुआ है इस दुआ को शबे कद्र की रात यानी रमजान के 21 वीं 23 वीं 25 वीं 27 वीं और 29 वीं रात में पढ़ें
शबे कद्र की दुआ पढ़ने के फायदे
शबे कद्र की दुआ पढ़ने का फायदा यह है कि इस दुआ में बख्शीश और मगफिरत और माफी मांगी जाती है जो भी इंसान इस दुआ को पढ़ेगा अल्लाह उसे माफ करदेंगे
शबे कद्र की दुआ में कितनी चीजों का जिक्र है
शबे कद्र की दुआ देखने में छोटी है लेकिन इस छोटी सी दुआ में हर वह चीज मौजूद है जो एक आदमी को अल्लाह से बख्शीश कराने के लिए चाहिए.
इस छोटी सी दुआ में तीन बातों का जिक्र है सबसे पहले हम इस दुआ में अल्लाह को पुकारते हैं और अल्लाह से कहते हैं कि या अल्लाह आप बहुत ज्यादा माफ करने वाले हैं .
अल्लाह को उनकी एक सिफत अफ़ुव्वुन (عفو) है यह कहकर पुकार रहे हैं यह माफ करने वाले
दूसरी बात इस दुआ में यह है कि अल्लाह को जो चीज पसंद है वह बात हम कह रहे हैं अल्लाह को यह बात बहुत पसंद है कि कोई बंद उनसे अपनी गुना की माफी मांगे और अल्लाह उन्हें माफ करें
यानी अल्लाह को माफ करना अपने बंदों को यह बात बहुत पसंद है और इस दुआ में हम अल्लाह को कह रहे हैं कि आप माफ करने को पसंद करते हैं
तीसरी बात इस दुआ में ये है कि जब अल्लाह बहुत ज्यादा माफ करने वाले हैं और माफ करने को पसंद करते हैं तो या अल्लाह हमें भी माफ कर दें
इन 3 बातों का जिक्र है इस दुआ में यह दुआ हमारे नबी ﷺ ने सिखाई है जो बहुत ही प्यारी दुआ है हम सबको शबे कद्र में जरूर पढ़ना चाहिए .
शबे कद्र की दुआ को कितना बार पढ़ें
शबे कद्र की दुआ कितना बार पढ़ना चाहिए इस बात का कोई जिक्र हदीस में नहीं है यह एक दुआ है जो हम अल्लाह से मांगते हैं इस दुआ को आप जितना चाहे उतना बार पढ़ सकते हैं इसका कोई लिमिट नहीं है “
शबे कद्र की दुआ रात में पढ़ें या दिन में
शबे कद्र इसका अर्थ होता है कद्र की रात कद्र को रात की तरफ मंसूब किया गया है इससे ये पता चलता है कि इस दुआ को रात ही में पढ़े अगर दिन में पढ़ते हैं तो कोई गुनाह की बात नहीं है.
आखरी और अहम बात
आज हमने इस पोस्ट में शबे कद्र की दुआ को अरबी हिंदी इंग्लिश में तर्जुमा के साथ सीखा है अगर आपने इस पोस्ट को मुकम्मल पड़ा है तो उम्मीद है कि आप इस दुआ को सीख गए होंगे
और इस दुआ से रिलेटेड और सारी बातें जान गए होंगे इस दुआ को जानने के बाद आप जरूर शबे कद्र में पढ़ें और अपने रिश्तेदार को भी सिखाए
और एक बार सवाब की नीयत से दूसरों तक इस पोस्ट को जरूर शेयर कर दें
और दुआ जानने के लिए यह पोस्ट भी पढ़ें
Ghar Se nikalne ki Dua , in English Hindi and Arabic |घर से निकलने की दुआ
pani peene ki dua : in Hindi English and Arabi | पानी पीने की दुआ