अस्सलामू आलेकुम मेरे भाई बहनों आज हम इस पोस्ट में Wazu ko todne wali chijen जानेंगे वह कितना है और क्या क्या है
Wazu ko todne wali chijen
नापाकी दो तरह की होती है एक बड़ी नापाकी दूसरी छोटी नापाकी बड़ी नापाकी वह होती है जिसके होने से गुसल वाजिब हो जाता है अगर आप गुसल नहीं करेंगे तो आप पाक नहीं होंगे न कुरान पढ़ सकेंगे और न नमाज
और छोटी नापाकी वह होती है जिसके होने से सिर्फ वजू करना वाजिब होता है अगर आप वजू कर लेते हैं तो कुरान नमाज वगेरा पढ़ सकते हैं इसमें गुस्ल की जरूरत नहीं है सिर्फ वजू करने से आदमी पाक हो जाता है
तो आज हम उन चीजों को जानेंगे जिनसे छोटी नापाकी होती है अगर आप वजू की हालत में हैं और यह चीज हो जाए तो आपका वजू टूट जाएगा आपको फिर से वजू करना होगा
वजू को तोड़ने वाली चीज ( Wazu ko todne wali chijen) 8 हैं अगर आप वजू की हालत में हैं और इनमें से कोई एक भी चीज हो जाए तो आपका वजू टूट जाएगा
Wazu ko todne wali chijen kya hai
- Wazu ko todne wali chijen 8 hain
- पैखाना या पेशाब करना
- पीछे से हवा का निकलना
- खून या पीप का निकल कर बहजाना
- मुंह भरकर उल्टी करना
- बेहोश हो जाना
- सो जाना
- पागल हो जाना
- नमाज में खिलखिला कर हंसना

1. पैखाना या पेशाब करना या इन दोनों रास्तों से किसी चीज का निकल जाना
वजू टूट जाएगा पैखाना करने से या पेशाब करने से या पैखाना या पेशाब के रास्ते कोई चीज निकल जाए तब भी वजू टूट जाएगा
2. पीछे से हवा निकल ना
पीछे से हवा के निकलने से वजू टूट जाता है लेकिन एक बात याद रखें कि अगर हवा निकलने का सिर्फ शक हो तो इससे वजू नहीं टूटेगा जब तक यकीन ना हो जाए की पीछे से हवा निकला है तब तक वजू नहीं टूटेगा
3. बॉडी से खून या पीप का निकल कर बहजाना
अगर जिस्म के किसी जगह से खून या पीप निकल कर बह जाए तो ऐसी सूरत में वजू टूट जाएगा अगर खून या पीप निकल कर अपनी जगह से न बहे बल्कि इतना कम खून है कि वह बह नहीं सकता तो ऐसी सूरत में वजू नहीं टूटेगा
4. मुंह भरकर उल्टी करना
मुंह भर कर उल्टी करने से वजू टूट जाता है लेकिन इसमें भी कुछ शर्ते हैं अगर मुंह भरकर उल्टी हुई हो और वह उल्टी खाने-पीने या पीत की हो तो वजू टूट जाएगा
अगर सिर्फ बलगम की उल्टी हो तो वजू नहीं टूटेगा मुंह भरकर हो या न हो चाहे कितनी भी हो वजू नहीं टूटेगा
अगर उल्टी में पतला खून हो तो वजू टूट जाएगा चाहे उल्टी थोड़ी हो या ज्यादा अगर उल्टी में खून का लोथड़ा हो तो मुंह भरकर होने से वजू टूटेगा वरना नहीं
अगर उल्टी खाने पीने या पीत हुई लेकिन मुंह भर के नहीं हई लेकिन कई बार हई अगर एक ही मतली से उल्टी कई बार हुई है और इतनी उल्टी हुई है की सब मिलाकर मुंह भर जाए तो वजू टूट जाएगा
अगर उल्टी कई बार अलग-अलग मतली से थोड़ी-थोड़ी हुई है तो वजू नहीं टूटेगा
नोट: मुंह भरकर उल्टी होने से मतलब ये है मुंह में रुके से न रुके
5. बेहोश हो जाना
अगर कोई शख्स वजू की हालत में था बीमारी की वजह से बेहोश हो गया या किसी और वजह से बेहोश हो गया तो उसका वजू टूट जाएगा;
6. लेट कर या सहारा लगा कर सोना
वजू टूट जाता है लेट कर या सहारा लगाकर सोने से अगर कोई इंसान टेक लगाकर इस तरीके से सोया कि अगर उसका सहारा लगाना हटा दिया जाए तो वह गिर जाए तो ऐसे टेक लगाकर सोने से वजू टूट जाता है
बिस्तर पर जाकर लेट कर जगा रहा तो वजू नहीं टूटेगा अगर नींद आ गई सो गया तो वजू टूट जाएगा
और अगर हल्का सा टेक लगाया और फौरन आंख खुल गई तो वजू नहीं टूटेगा या बैठकर बगैर सहारे के या खड़े-खड़े सोने से वजू नहीं टूटेगा.
7. पागल हो जाना
अगर कोई इंसान वजू की हालत में था और वह पागल हो जाए तो ऐसी सूरत में उसका वजू टूट जाएगा क्योंकि पागल होने से वजू टूट जाता है ;
8. रुकु सजदा वाली नमाज में खिलखिला कर हंसना
बालिग मर्द या औरत अगर रुकु सजदा वाली नमाज में खिल खिलाकर हंस दे तो ऐसी सूरत में उसका वजू टूट जाएगा उसे फिर से वजू करके नमाज पढ़ना होगा;
- हंसने की सूरत यह है
- अगर नमाज में इस तरह हंसा की दांत नजर आ गया लेकिन आवाज नहीं निकली तो ना नमाज टूटेगी ना वजू
- अगर नमाज में इस तरह हंसा की हंसने की आवाज खुद सुन ले इससे नमाज टूट जाएगी वजू नहीं टूटेगा
- अगर नमाज में इस तरह हंसा की हंसने की आवाज मजलिस वाले भी सुन ले तो इससे नमाज और वजू दोनों टूट जाएगा
Kin chijon se wazu nahi tutta hai
- खाने पीने से वजू नहीं टूट ता है
- बाल कटवाने या सर मुंडने से वजू नहीं टूट ता है
- नाखून काटने से वजू नहीं टूटता है
- नंगा हो जाने से वजू नहीं टूटता है
- गंदी बातें करने से वजू नहीं टूटता है
- मोबाइल या टीवी पर कोई चीज देखने से वजू नहीं टूटता है जब तक कि प्राइवेट पार्ट से पानी न निकले
- औरत को छूने से वजू नहीं टूटता है
- औरत को किस करने से या गले लगाने से वजू नहीं टूटता है जब तक कि प्राइवेट पार्ट से पानी न निकले
- औरत को देखने से वजू नहीं टूटता है
- मेकअप करने से या क्रीम लगाने से वजू नहीं टूटता है
FAQ
क्या खाना खाने से वजू टूट जाता है?
खाना खाने से वजू नहीं टूटता है
क्या लेटने से वजू टूट जाता है?
सिर्फ लेटने से वजू नहीं टूटता है नींद से सोने से वजू टूट जाता है
क्या नाक बहने से वजू टूट जाता है ?
नाक बहने से वजू नहीं टूटता है
क्या गैस निकलने से वजू टूट जाता है
पीछे के रास्ते से गैस निकलने से वजू टूट जाता है
conclusion (आखरी बात )
आज हमने इस पोस्ट में वजू किन चीजों से टूट जाता है और किन चीजों से नहीं टूटता है उसको हमने जाना अगर आपने इस पोस्ट को मुकम्मल पढ़ा है तो उम्मीद है कि आप सारी बातों को जान गए होंगे
अगर अभी भी आपके मन में कोई सवाल हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं और सवाब की नियत से इस पोस्ट को दूसरे भाई तक एक बार जरूर शेयर कर दें
और इस्लामी इल्म हासिल करने के लिए इन पोस्ट को भी पढ़ें
Namaz kin cheezon se tutti Hai | नमाज किन चीजों से टूट जाती है